Paytm Crisis: ED की जांच के बीच बड़ी खबर, विजय शेखर शर्मा से मिले RBI के अधिकारी
केंद्रीय रिजर्व बैंक RBI के अधिकारियों ने कंपनी के फाउंडर विजय शेखर शर्मा से मुलाकात की है. जानकारी है कि उनसे मिलकर कंपनी को लेकर चल रही रेगुलेटरी चिंताओं को दूर करने के लिए रोडमैप तैयार करने पर चर्चा हुई है.
विजय शेखर शर्मा से मिले RBI अधिकारी. (File Photo: Reuters)
विजय शेखर शर्मा से मिले RBI अधिकारी. (File Photo: Reuters)
डिजिटल पेमेंट सॉल्यूशन कंपनी Paytm का संकट जारी है. आज मंगलवार को सूत्रों के हवाले से खबर आई थी कि कंपनी के खिलाफ ED ने FEMA के नियमों के तहत जांच शुरू कर दी है. अब Reuters ने सूत्रों के हवाले से एक ओर खबर दी है कि केंद्रीय रिजर्व बैंक RBI के अधिकारियों ने कंपनी के फाउंडर विजय शेखर शर्मा से मुलाकात की है. जानकारी है कि उनसे मिलकर कंपनी को लेकर चल रही रेगुलेटरी चिंताओं को दूर करने के लिए रोडमैप तैयार करने पर चर्चा हुई है. इसे लेकर बकायदा बैठक हुई है, जिसमें कंपनी के अधिकारी भी शामिल रहे. कंपनी पर फॉरेक्स वॉयलेशन को लेकर जांच चल रही है. हालांकि, पेटीएम ने फेमा उल्लंघन की खबरों को सिरे से खारिज किया है.
इसके पहले खबर आई थी कि आर्थिक अपराधों की जांच करने वाली एजेंसी ED ने One 97 Communications के खिलाफ ये जांच शुरू की है कि पेटीएम के ब्रांड के तहत चलने वाली कंपनियां क्या फॉरेन एक्सचेंज नियमों के उल्लंघन में शामिल थीं या नहीं. हालांकि ये स्पष्ट नहीं है कि फेमा नियमों के तहत किन प्रावधानों की जांच हो रही है. सरकारी सूत्रों ने बताया कि ईडी ने आरबीआई से कहा है कि वो पेटीएम के प्लेटफॉर्म्स से जुड़े लेन-देन की जानकारी निकालें.
बता दें कि पिछले हफ्ते भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड (Paytm Payments Bank Limited) को किसी भी ग्राहक खाते, प्रीपेड साधन, वॉलेट एवं फास्टैग आदि में 29 फरवरी, 2024 के बाद जमा या टॉप-अप स्वीकार करने से रोक दिया था. पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड (PPBL) के खिलाफ RBI ने यह कदम व्यापक प्रणाली ऑडिट रिपोर्ट और बाहरी ऑडिटरों की अनुपालन सत्यापन रिपोर्ट के बाद उठाया था.
TRENDING NOW
इसके बाद से कंपनी के शेयर में लगातार गिरावट आ रही है. आरबीआई की सख्ती के बाद पिछले तीन सत्र में शेयर में 42 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई. इससे उसके बाजार मूल्यांकन को 20,471.25 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ. वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड के शेयर सोमवार को अपनी निचली (सर्किट) सीमा पर पहुंच गए थे.
पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड (पीपीबीएल) वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड (ओसीएल) का सहयोगी है। वन97 कम्युनिकेशंस के पास पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड में 49 प्रतिशत (प्रत्यक्ष और इसकी अनुषंगी कंपनी के माध्यम से) हिस्सेदारी है. वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड (ओसीएल) के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) विजय शेखर शर्मा की बैंक में 51 प्रतिशत हिस्सेदारी है.
01:05 PM IST