आज बैंकों की है छुट्टी, 20 राज्यों में अगले 3 दिन तक बंद रहेंगे बैंक, जानिए क्या है वजह
अगर आपका भी कोई काम अटका हुआ है तो आने वाले चार दिनों में परेशानी उठानी पड़ सकती है.
20 राज्यों के 91 जिलों में वोटिंग के चलते 11 अप्रैल को बैंकों की छुट्टी है. (फोटो: PTI)
20 राज्यों के 91 जिलों में वोटिंग के चलते 11 अप्रैल को बैंकों की छुट्टी है. (फोटो: PTI)
लोकसभा चुनाव के लिए पहले चरण की वोटिंग शुरू हो चुकी है. पहला चरण के लिए आज यानी 11 अप्रैल को मतदान हो रहा है. इस वजह से देश के 20 राज्यों में बैंकों की छुट्टी रहेगी. खास बात यह है कि अगले तीन दिन भी बैंकों में कोई काम नहीं होगा. अगर आपका भी कोई काम अटका हुआ है तो आने वाले चार दिनों में परेशानी उठानी पड़ सकती है. हालांकि, शुक्रवार यानी 12 अप्रैल को बैंक खुलेंगे, लेकिन बैंक कर्मियों के छुट्टी पर होने से सामान्य बैंकिंग नहीं हो सकेगी. आपको बता दें, जिन राज्यों में चुनाव के दौरान मतदान होता है वहां बैंकों समेत स्कूल, कॉलेज, ऑफिस बंद रहते हैं. इसके लिए जिला अधिकारी की ओर से नोटिफिकेशन जारी किया जाता है. यह हर चुनाव की प्रक्रिया है.
20 राज्यों में है मतदान
उत्तर प्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल समेत देश के 20 राज्यों के तकरीबन 91 जिलों में 11 अप्रैल को वोटिंग हो रही है. यही वजह है कि 11 अप्रैल को बैंकों की छुट्टी है. वहीं, शुक्रवार 12 अप्रैल को बैंक खुलेंगे. इसके अगले दिन 13 अप्रैल को महीने का दूसरा शनिवार है, इसलिए बैंक बंद रहेंगे. वहीं, अगले दिन 14 तारीख को रविवार होने के कारण बैंक बंद रहेंगे है.
कल छुट्टी पर रहेंगे कर्मचारी
एसबीआई के एक अधिकारी के मुताबिक, 12 अप्रैल को बैंक तो खुलेंगे, लेकिन कर्मचारियों की कमी के चलते ग्राहकों को लेन-देन व बैंक से जुड़े सामान्य कामों में थोड़ी परेशानी हो सकती है. इसकी वजह है कि 11 अप्रैल को चुनाव ड्यूटी के चलते अगले दिन यानी 12 अप्रैल को बैंक में कर्मियों की उपस्थिति कम रहेगी, क्योंकि नियम के अनुसार जो कर्मचारी चुनाव ड्यूटी पर होते हैं अगले दिन उनकी छुट्टी होती है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
1 दिन पहले से चले जाते हैं बैंक कर्मी
आम चुनाव के चलते अधिकांश बैंककर्मियों की ड्यूटी चुनाव में लगाई जाती है. चुनाव ड्यूटी के चलते बैंक कर्मचारी अपनी पूरी टीम के साथ संबंधित बूथों के लिए रवाना हो जाते हैं. इसके लिए संबंधित जिला निर्वाचन अधिकारी की तरफ से उन्हें छुट्टी दी जाती है. पूरे दिन मतदान कराने के बाद इवीएम और वीवी पैट जमा करने की जिम्मेदारी भी उनकी होती है. जिसमें देर रात होना तय होता है. इसलिए कर्मचारी अगले दिन यानि 12 अप्रैल को बैंक कर्मियों को छुट्टी दी जाएगी. इसके बाद 13 को दूसरा शनिवार और 14 अप्रैल को रविवार होने के चलते बैंक बंद रहेंगे.
कहां-कहां हो रहा है मतदान
पहले चरण में गौतमबुद्ध नगर-गाजियाबाद समेत पश्चिमी उत्तर प्रदेश की 8 लोकसभा सीटों 11 अप्रैल को मतदान होगा. पहले चरण में वेस्ट यूपी की 8 सीटों के अलावा बिहार की 4, महाराष्ट्र की 7, उत्तराखंड की 5, पश्चिम बंगाल की 2, आंध्र प्रदेश की 25, अरुणाचल प्रदेश की 2, असम की 5, , छत्तीसगढ़ की 1, जम्मू-कश्मीर की 2, , मणिपुर की 1, मेघालय की 2, मिजोरम की 1, नगालैंड की 1, ओडिशा की 4, सिक्किम की 1, तेलंगाना की 17, त्रिपुरा की 1, अंडमान एंड निकोबार की 1, लक्षद्वीप की 1 सीट शामिल है. इसके साथ ही आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम में 11 अप्रैल को विधानसभा चुनावों के लिए भी मतदान होगा. ऐसे में इन जगहों पर सार्वजनिक अवकाश भी रहेगा और बंद रहेंगे.
12:02 PM IST