Coronavirus: जन धन अकाउंट होल्डर ATM से भी निकाल सकते हैं पैसे, ब्रांच में न लगाएं भीड़
Jan Dhan account: लाभार्थियों को सेवाएं मुहैया कराने में भारतीय स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया और इंडियन बैंक जैसे सरकारी बैंक अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं.
मंत्रालय ने कहा है कि आपस में दूरी बनाए रखें और नियमों का पालन करते हुए कोरोनावायरस से लडें. (रॉयटर्स)
मंत्रालय ने कहा है कि आपस में दूरी बनाए रखें और नियमों का पालन करते हुए कोरोनावायरस से लडें. (रॉयटर्स)
वित्त मंत्रालय (Finance Ministry) ने महिला जन धन अकाउंट (Jan Dhan account) होल्डर से राहत राशि की निकासी के लिए बैंकों में एक साथ नहीं पहुंचने और भीड़ लगाने से बचने को कहा है. साथ ही कहा है कि पैसे किसी भी एटीएम (ATM) से भी निकाले जा सकते हैं. वित्त मंत्रालय ने कहा है कि इस संबंध में उन्हें बैंकों द्वारा जारी टाइम टेबल का पालन करना चाहिए. इंडियन बैंक एसोसिएशन (IBA) जनधन खाताधारकों के लिए उनके खातों की संख्या के मुताबिक पैसा डालने की अलग अलग तिथियां तय की हैं.
वित्त मंत्रालय ने खाताधारकों से इस टाइम टेबल का पालन करने की शुक्रवार को अपील की. मंत्रालय ने कहा कि कोरोनावायरस (Coronavirus) के संक्रमण को रोकने के लिए बैंकों में भीड़ लगाने से बचा जाना चाहिए. पीटीआई की खबर के मुताबिक, खाताधारक धन निकासी के लिए किसी भी बैंक के एटीएम का भी उपयोग कर सकते हैं. सभी बैंकों ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) द्वारा पिछले सप्ताह की गई घोषणा पर अमल करते हुए शुक्रवार से लाभार्थियों के खाते में पैसे डालना शुरू कर दिया है.
वित्तीय सेवा सचिव देवाशीष पांडा ने एक ट्वीट में कहा कि महिला जन-धन खाताधारकों से अपील की जाती है कि वे अपने खाता संख्या के आखिरी अंक को देख लें और उसके आधार पर आईबीए की समयसारिणी का पालन करें. पैसों की निकासी किसी भी एटीएम से भी की जा सकती है. एटीएम से इस निकासी पर कोई शुल्क नहीं लगेगा. आपस में दूरी बनाए रखें और नियमों का पालन करते हुए कोरोनावायरस से लडें.
PM जन धन योजना के महिला खाता धारकों से निवेदन है कि वह अपने खाते के अंतिम नम्बर देखें और बैंक द्वारा जारी किए समय सारणी अनुसार बैंक, CSP, बैंक मित्रों से मिलकर राशि प्राप्त करें।आप किसी भी बैंक ATM से पैसा निकाल सकते हैं और उसपर कोई शुल्क नहीं देना पड़ेगा I @PMOIndia @FinMinIndia pic.twitter.com/I7dWcMKUTj
— Debasish Panda (@DebasishPanda87) April 3, 2020
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
पांडा ने बैंकों में जाते समय आपस में दूरी बनाए रखने तथा सुरक्षा और बचाव के अन्य प्रावधानों का पालन करने के लिए लाभार्थियों को धन्यवाद भी कहा. उन्होंने देश के विभिन्न हिस्सों की बैंक शाखाओं की तस्वीरें साझा करते हुए कहा कि महिला जन-धन खाताधारकों को प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (डीबीटी) का भुगतान पाने के लिए बैंक जाने पर आपस में दूरी तथा सुरक्षा एवं बचाव के अन्य प्रावधानों का पालन करने के लिए धन्यवाद. उन्होंने बैंक कर्मियों की मदद की तथा अन्य लोगों के लिए अनुकरणीय उदाहरण स्थापित किया. देशभर के सरकारी बैंकों की शाखाओं की कुछ झलकियां.
आईबीए की तय टाइम टेबल के हिसाब से जिन महिला जन-धन खाताधारकों की खाता संख्या का आखिरी अंक शून्य और एक है, उनके खाते में 3 अप्रैल को पैसे डाले जाएंगे. जिनकी खाता संख्या का आखिरी अंक दो और तीन है, उन्हें 4 अप्रैल को पैसे मिलेंगे. इसी तरह जिनके खाते का आखिरी अंक चार और पांच है उनके खाते में 7 अप्रैल को, तथा जिनकी खाता संख्या का आखिरी अंक छह और सात है उनके खाते में आठ अप्रैल तथा आठ और नौ अंक वालों के खाते में नौ अप्रैल को पैसे डालें जाएंगे. खाताधारक इन तारीख को या उसके बाद कभी भी अपने खाते से पैसे निकाल सकते हैं.
यह प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत महिला जनधन खाताधारकों को दी जाने वाली 1,500 रुपये की राशि की तीन किस्तों की पहली किस्त है. सरकार ने इसके तहत शुक्रवार को 4.07 करोड़ लाभार्थियों के खाते में 500-500 रुपये जमा करा दिेए.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
प्रधानमंत्री जन-धन योजना की महिला खाताधारकों समेत प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण (DBT) के दूसरे लाभार्थियों को सेवाएं मुहैया कराने में भारतीय स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया और इंडियन बैंक जैसे सरकारी बैंक अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं. लाभार्थियों को नजदीकी एटीएम, बैंक मित्र, आम सेवा केंद्र जैसे दूसरे विकल्पों का इस्तेमाल करने के लिए भी प्रोत्साहित किया जा रहा है, ताकि बैंकों में भीड़ लगने से बचा जा सके.
10:22 AM IST