Forex Reserves में फिर आई गिरावट, रुपए के लिए रहा 3 महीने का बेस्ट हफ्ता; पढ़िए पूरी डीटेल
India Forex Reserves: विदेशी मुद्रा भंडार में 1.31 बिलियन डॉलर की गिरावट दर्ज की गई. रिजर्व बैंक की तरफ से यह डेटा जारी किया गया है. रुपए के लिए यह हफ्ता तीन महीने में सबसे शानदार रहा है.
India Forex Reserves: विदेशी मुद्रा भंडार में गिरावट दर्ज की गई है. नौ जून को समाप्त सप्ताह में देश का फॉरेक्स रिजर्व 1.31 अरब डॉलर घटकर 593.74 अरब डॉलर रहा. यह जानकारी रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की तरफ से दी गई है. फॉरन करेंसी असेट्स जो विदेशी मुद्रा भंडार का बड़ा हिस्सा होता है, वह 1.12 अरब डॉलर घटकर 525.07 अरब डॉलर पर आ गया है. सेंट्रल बैंक की तरफ से रुपए को संभालने के लिए डॉलर रिजर्व का इस्तेमाल किया जा रहा है.
रुपए के लिए तीन महीने का बेस्ट रहा यह हफ्ता
बता दें कि 9 जून को समाप्त हफ्ते में भारतीय रुपया डॉलर के मुकाबले 0.2 फीसदी गिरकर बंद हुआ था. आज यह 24 पैसे की मजबूती के साथ 81.93 के स्तर पर बंद हुआ. यह तीन महीने में साप्ताहिक आधार पर सबसे ज्यादा गेन रहा है.
इससे पहले करीब 6 बिलियन डॉलर का आया था उछाल
इससे पिछले समीक्षाधीन सप्ताह में कुल विदेशी मुद्रा भंडार 5.93 अरब डॉलर बढ़कर 595.067 अरब डॉलर पर आ गया था. उल्लेखनीय है कि अक्टूबर 2021 में, देश का विदेशी मुद्रा भंडार 645 अरब डॉलर के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया था. वैश्विक घटनाओं के कारण उत्पन्न दबावों के बीच रिजर्व बैंक के रुपए के बचाव के लिए मुद्राभंडार के उपयोग से इसमें गिरावट आई है.
Gold Reserves की भी वैल्यु घटी
TRENDING NOW
रिजर्व बैंक के साप्ताहिक आंकड़ों के अनुसार, 19 जून को समाप्त सप्ताह में, मुद्रा भंडार का अहम हिस्सा, विदेशीमुद्रा आस्तियां 1.128 अरब डॉलर बढ़कर 525.073 अरब डॉलर हो गई. डॉलर में अभिव्यक्त किये की जाने वाली विदेशी मुद्रा आस्तियों में यूरो, पाउंड और येन जैसे गैर-अमेरिकी मुद्राओं में आई घट-बढ़ के प्रभावों को भी शामिल किया जाता है. रिजर्व बैंक ने कहा कि गोल्ड रिजर्व का मूल्य आलोच्य सप्ताह में 18.3 करोड़ डॉलर घटकर 45.374 अरब डॉलर रह गया.
(भाषा इनपुट के साथ)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
06:32 PM IST