ICICI Bank ने बदले Credit Card से जुड़े नियम, यहां लग रहा एक्ट्रा चार्ज, अभी जान लें ताकि ना हो नुकसान
अगर आप भी आईसीआईसीआई बैंक का क्रेडिट कार्ड (ICICI Bank Credit Card) इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए एक बड़ी खबर है. आईसीआईसीआई बैंक ने अपने क्रेडिट कार्ड यूजर्स के लिए नियमों में कुछ बदलाव किए हैं.
अगर आप भी आईसीआईसीआई बैंक का क्रेडिट कार्ड (ICICI Bank Credit Card) इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए एक बड़ी खबर है. आईसीआईसीआई बैंक ने अपने क्रेडिट कार्ड यूजर्स के लिए नियमों में कुछ बदलाव किए हैं. यह नए नियम 15 नवंबर 2024 से लागू होंगे. बता दें कि इससे पहले एसबीआई कार्ड की तरफ से भी क्रेडिट कार्ड के नियमों में कुछ बदलाव किए जा चुके हैं.
यूटिलिटी बिल पेमेंट पर 1% एक्सट्रा चार्ज
आईसीआईसीआई बैंक के क्रेडिट कार्ड से यूटिलिटी बिल का भुगतान करना अब आपको महंगा पड़ेगा. बैंक ने कुछ क्रेडिट कार्ड से यूटिलिटी बिल और इंश्योरेंस प्रीमियम का भुगतान 40 हजार रुपये तक सीमित कर दिया है. वहीं प्रीमियम कार्ड्स के लिए यह सीमा 80 हजार रुपये तक है. इससे अधिक का भुगतान करने पर आपको 1 फीसदी का अतिरिक्त चार्ज चुकाना पड़ेगा.
ग्रॉसरी और फ्यूल पर खर्चों की सीमा भी तय
ग्रॉसरी पर खर्चे की बात करें तो एंट्री लेवल कार्डहोल्डर्स इससे 20 हजार रुपये तक खर्च कर सकते हैं, वहीं प्रीमियम कार्ड पर 40 हजार रुपये प्रति महीने तक की शॉपिंग की जा सकती है. वहीं अब आप आईसीआईसीआई बैंक के अधिकतर कार्ड से फ्यूल पर सिर्फ 50 हजार रुपये तक ही खर्च कर सकेंगे. हालांकि, Emeralde Mastercard Metal Credit Card पर यह सीमा 1 लाख रुपये तक है.
इन ट्रांजेक्शन पर भी लगेगा 1% का चार्ज
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ICICI Bank ने घोषणा की है कि कुछ ट्रांजेक्शन पर 1 फीसदी की ट्रांजेक्शन फीस भी लगेगी. अगर आप किसी थर्ड पार्टी प्लेटफॉर्म के जरिए कोई एजुकेशन पेमेंट करते हैं, तो आपको 1 फीसदी का अतिरिक्त चार्ज देना होगा.
एनुअल फीस माफ होना अब आसान नहीं
इतना ही नहीं, अब एनुअल फीस माफ करने के कैलकुलेशन में रेंटल पेमेंट, सरकारी ट्रांजेक्शन और एजुकेशनल खर्चों की गणना नहीं की जाएगी. हालांकि, Emeralde, Emeralde Visa और Emeralde Private कार्ड होल्डर्स के लिए सालाना फीस माफ करने के लिए पिछले साल में किए गए खर्च की सीमा को 12 लाख रुपये से घटाकर 10 लाख रुपये कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें- SBI का ग्राहकों को झटका, Credit Card नियमों को बदला, देना पड़ेगा अतिरिक्त चार्ज
लेट पेमेंट चार्ज भी बढ़ाया
बैंक की तरफ से फीस स्ट्रक्चर में भी कुछ बदलाव किया गया है. सप्लिमेंट्री कार्ड पर अब 199 रुपये की फीस लगेगी. लेट पेमेंट चार्ज भी 100 रुपये से बढ़ाकर 500 रुपये कर दिए गए हैं. वहीं अगर बकाया 50 हजार रुपये से अधिक है तो आपको 1300 रुपये तक की लेट फीस चुकानी होगी. आउटस्टैंडिंग क्रेडिट कार्ड बैलेंस पर लगने वाले फाइनेंस चार्ज मंथली 3.75 और सालाना 45 फीसदी ही रहेंगे, इनमें कोई बदलाव नहीं किया गया है.
एयरपोर्ट लाउंस एक्सेस हुआ महंगा
बैंक की तरफ से कॉम्प्लिमेंट्री एयरपोर्ट लाउंस एक्सेस के फीचर में भी कुछ बदलाव किए गए हैं. अब इसका फायदा उठाने के लिए पिछले साल में कम से कम 75 हजार रुपये क्रेडिट कार्ड से खर्च करना जरूरी हो गया है, वरना ये सुविधा नहीं मिलेगी. Dreamfolks मेंबरशिप के जरिए पहले स्पा सर्विस दी जाती थी, जिसे अब खत्म कर दिया गया है.
03:26 PM IST