प्रति ₹1 लाख के होम, ऑटो और पर्सनल लोन पर EMI कितनी ज्यादा चुकानी होगी, यहां समझें कैलकुलेशन
EMI hike per ₹1 lakh: भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति (RBI MPC Meeting) ने आज रेपो रेट में 0.35 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर दी है. इसके बाद बैंक, एनबीएफसी और अन्य वित्तीय संस्थान लोन की दरों में इजाफा कर देंगे.
EMI hike per ₹1 lakh: भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति (RBI MPC Meeting) ने आज रेपो रेट में 0.35 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर दी है. इसके बाद बैंक, एनबीएफसी और अन्य वित्तीय संस्थान लोन की दरों में इजाफा कर देंगे. ऐसे में आपको कर्ज महंगा मिलेगा और आपकी मासिक किस्त यानी ईएमआई में भी इजाफा होना तय हो गया है. ऐसे में आपकी ईएमआई प्रति लाख रुपये कितनी बढ़ेगी, इसे समझना जरूरी है.यहां होम लोन (home loan), पर्सनल लोन (personal loan) और ऑटो लोन (auto Laon) की ईएमआई में इजाफा का कैलकुलेशन समझते हैं.
होम लोन की EMI
अगर आपने 8.40 प्रतिशत की दर से एक लाख रुपये होम लोन लिया था तो एचडीएफसी होम लोन कैलकुलेटर के मुताबिक, 20 साल के लिए आपकी मासिक किस्त यानी ईएमआई (EMI per ₹1 lakh on home loan) प्रति एक लाख रुपये पर 862 रुपये थी. अब यही दर 0.35 प्रतिशत बढ़कर 8.75 प्रतिशत हो जाएगी जिसके बाद आपकी ईएमआई कैलकुलेटर के मुताबिक, 884 रुपये हो जाएगी. यानी आप अब हर महीने होम लोन (home loan) पर प्रति लाख 22 रुपये ज्यादा ईएमआई चुकाएंगे.
Personal Loan पर ईएमआई
बैंक, एनबीएफसी या दूसरे संस्थानों से अगर आपने 5 साल के लिए 1 लाख रुपये का पर्सनल लोन 10.65 प्रतिशत की ब्याज दर पर लिया था तो आपकी ईएमआई (EMI per ₹1 lakh on personal loan) पीएनबी लोन कैलकुलेटर के मुताबिक, 2157 रुपये थी. लेकिन अब 0.35 प्रतिशत बढ़ जाने के बाद यानी 11 प्रतिशत की दर पर इतने ही समय के लिए आपकी ईएमआई अब बढ़कर 2174 रुपये हो जाएगी. यानी आप पर्सनल लोन (personal loan) पर अब हर महीने 17 रुपये ज्यादा चुकाएंगे.
Car Loan पर कितनी बढ़ेगी ईएमआई
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कार या गाड़ी खरीदने के लिए अगर आपने एसबीआई से 8.40 प्रतिशत की दर से 1 लाख रुपये का कार लोन (EMI per ₹1 lakh on car loan) 5 साल के लिए लिया था तो आपकी प्रति लाख ईएमआई 2047 रुपये थी. लेकिन अगर आपका बैंक लोन की ब्याज दर में 0.35 की बढ़ोतरी कर देता है तो आपको अब कुल 2064 रुपये चुकाने होंगे. यानी अब कार लोन (Car Loan) हर महीने आप 17 रुपये ज्यादा चुकाएंगे.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
12:23 PM IST