किरायेदार भी बन सकेंगे मकान मालिक, सरकार Home Loan पर दिलाएगी राहत, जानें PM Modi ने क्या कहा
Home Loan, PM Modi Speech: पीएम मोदी ने स्वतंत्रता दिवस पर अपने भाषण में महंगाई का जिक्र किया और मध्यम वर्ग के लोगों के लिए कम ब्याज पर आवास खरीदने की सुविधा प्रदान करने की भी घोषणा की.
Home Loan, PM Modi Speech: पिछले सालों में केंद्रीय रिजर्व बैंक (RBI) की ओर से कई बार नीतिगत ब्याज दरों (Repo Rate) में बढ़ोतरी करने के बाद देश के बैंकों की ओर से लोन की दरों में लगातार बढ़ोतरी कई गई है. खासकर, होम लोन महंगे (Home Loan Interest Rate) बिक रहे हैं. अफोर्डेबल हाउसिंग का कॉन्सेप्ट धीरे-धीरे हाथ से निकल गया है. सरकारी और प्राइवेट बैंकों में, हर जगह होम लोन लेने के लिए एक आम आदमी को गुणा-भाग करना पड़ रहा है.
बड़े शहरों में मध्यमवर्गीय परिवारों की बड़ी जनसंख्या किराये के मकानों में ही रहती है और अपना घर बनाने के सपने देखती है. लेकिन घर बनाना बड़ा सपना है, जिसे पूरा करने में सालों निकल जाते हैं. ऊपर से महंगे होम लोन ने तो और आस कमजोर कर दी है, ऐसे में क्या किया जाए? लेकिन हो सकता है कि आने वाले महीनों में होम लोन पर आपको राहत मिले.
ये भी पढ़ें: Independence Day पर पोर्टफोलियो को मुनाफे की शक्ति, एक्सपर्ट से जानिए आर्थिक आजादी के 10 मंत्र
PM Modi ने भाषण में की घोषणा (PM Modi I-Day Speech)
TRENDING NOW
पीएम मोदी ने स्वतंत्रता दिवस पर अपने भाषण में महंगाई का जिक्र किया और कहा कि ‘‘भारत ने महंगाई को नियंत्रित रखने के लिए भरसक प्रयास किए हैं. पिछले कालखंड की तुलना में हमें कुछ सफलता भी मिली है. लेकिन इतने से संतोष नहीं..... दुनिया से हमारी चीजें अच्छी हैं, बस यही सोचकर हम नहीं रह सकते. मुझे तो, मेरे देशवासियों पर महंगाई का बोझ कम से कम हो, इस दिशा में और भी कदम उठाने हैं. हम उन कदमों को उठाते रहेंगे, मेरा प्रयास निरंतर जारी रहेगा.’’
ये भी पढ़ें: PM Modi ने जन औषधि केंद्र को लेकर किया बड़ा ऐलान, अब सस्ती दवाइयां खरीदनी होंगी और आसान
इसके बाद प्रधानमंत्री ने मध्यम वर्ग के लोगों के लिए कम ब्याज पर आवास खरीदने की सुविधा प्रदान करने की भी घोषणा की. पीएम ने अपने संबोधन में कहा कि "मध्यमवर्गीय परिवार अपने घर का सपना देख रहे हैं. आने वाले कुछ सालों के लिए ऐसी योजना लेकर आ रहे हैं, जिसके तहत ऐसे परिवारजन जो शहरों में रहते हैं, लेकिन किराए पर रहते हैं, झुग्गी-झोपड़ी में रहते हैं, चॉल में रहते हैं, उनको मदद मिलेगी. ऐसे परिवारजन अगर अपना घर बनाना चाहते हैं और उन्हें जो लोन मिलेगा, उसपर ब्याज में हम राहत देंगे. इससे उन्हें लाखों रुपये की मदद मिलेगी."
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
03:15 PM IST