कोरोना वायरस से आपकी बैंकिंग पर पड़ा यह असर, इस तारीख तक लगाई गई पाबंदी
कोरोना वायरस (Coronavirus) के संकट को देखते हुए देश के दो बड़ प्राइवेट बैंकों -HDFC बैंक और ICICI बैंक ने बैंकिंग कामकाज के टाइम में बदलाव कर दिया है. यानि अब बैंक अलग समय पर खुलेंगे.
कोरोना वायरस (Coronavirus) के संकट को देखते हुए देश के दो बड़ प्राइवेट बैंकों -HDFC बैंक और ICICI बैंक ने बैंकिंग कामकाज के टाइम में बदलाव कर दिया है. यानि अब बैंक अलग समय पर खुलेंगे. दोनों बैंकों ने अपने ग्राहकों को SMS से यह सूचना भेजी है. बैंक के मुताबिक ग्राहक इस कोरोना वायरस के खतरे से बचने के लिए ज्यादा से ज्यादा डिजिटल ट्रांजैक्शन करें. बता दें कि बैंकों ने कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए कर्मचारियों की संख्या में कटौती की है.
HDFC बैंक ने बैंक की टाइमिंग सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर 2 बजे तक कर दी है. यानि बैंक 31 मार्च तक इस समय ही खुला रहेगा. इस दौरान सिर्फ ट्रांजैक्शन से जुड़ काम होंगे. बाकी सर्विस सस्पेंड कर दी गई हैं.
वहीं ICICI बैंक का कहना है कि वह अपनी शाखाओं में सैनिटेशन का पूरा खयाल कर रहा है. हालांकि कर्मचारियों की संख्या उसने भी घटा दी है. बैंक ने ग्राहकों से अपील की है कि वह जरूरी बैंकिंग सेवाओं के लिए घर बैठे ही Imobile या फिर नेट बैंकिंग का इस्तेमाल करें.
TRENDING NOW
उधर, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने वित्त वर्ष 2020-21 में एनबीएफसी को बैंक कर्ज मुहैया करवाने के लिए प्राथमिकता सेक्टर के वर्गीकरण को बढ़ा दिया है ताकि संकटग्रस्त इस सेक्टर को तरलता बनाए रखने में मदद मिलेगी.
आरबीआई के 13 अगस्त 2019 के एक आदेश के अनुसार, कर्ज के लिए प्राथमिकता सेक्टर का टैग बैंकों द्वारा पंजीकृत एनबीएफसी को 31 मार्च 2020 तक दिया जाएगा. बैंक ने कहा था कि उसके बाद पात्रता की समीक्षा की जाएगी.
इसमें बदलाव को लकर बैंकों के चेयरमैन, प्रबंध निदेशक व सीईओ को लिखे एक पत्र में आरबीआई ने कहा कि कर्ज के मॉडल के तहत दिया जाने वाला कर्ज प्राथमिकता सेक्टर के तहत कर्ज के पुनर्भुगतान व परिपक्वता की तारीख तक जारी रहेगी.
08:25 AM IST