HDFC Bank के कस्टमर्स की हो गई मौज, फिक्स्ड डिपॉजिट पर मिल रहा है 7.75 फीसदी तक का ब्याज, जानें लेटेस्ट रेट
HDFC Bank FD Rates: एचडीएफसी बैंक ने अपने कस्टमर्स के लिए बैंक एफडी रेट्स में इजाफा कर दिया है. बैंक एफडी पर नई ब्याज दरें 24 जनवीर से लागू हैं.
HDFC Bank FD Rates: प्राइवेट सेक्टर के बैंक HDFC Bank के कस्टमर्स के लिए अच्छी खबर है. बैंक ने फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दरों को रिवाइज्ड किया है. बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, फिक्स्ड डिपॉजिट पर बैंक की नई दरें 24 जनवरी, 2023 से लागू हो गए हैं. बैंक के कस्टमर्स को Fixed Deposit पर 3 फीसदी से लेकर 7 फीसदी तक ब्याज मिलेगा. जबकि सीनियर सिटीजंस को बैंक की FD पर अधिक ब्याज मिलता है. बैंक के सीनियर सिटीजन कस्टमर को अधिकतम 7.75 फीसदी तक ब्याज मिल रहा है. आइए देखते हैं HDFC बैंक की लेटेस्ट एफडी रेट.
HDFC Bank एफडी रेट
एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, कस्टमर्स को 7 दिन से लेकर 29 दिन वाले एफडी पर 3 फीसदी, 30 दिन से लेकर 45 दिन वाले एफडी पर 3.50 फीसदी ब्याज, 46 दिन से लेकर 6 महीने वाली एफडी पर 4.50 फीसदी और 6 महीने से लेकर 9 महीने के बीच वाले एफडी पर कस्टमर्स को 5.75 फीसदी ब्याज मिलता है.
TRENDING NOW
इसके अलावा 9 महीने से लेकर 1 साल वाली एफडी पर कस्टमर्स को 6 फीसदी ब्याज, 1 साल से लेकर 15 महीने तक की एफडी पर 6.60 फीसदी, 15 महीने से लेकर 10 साल वाली एफडी पर 7 फीसदी ब्याज मिलता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
सीनियर सिटीजन को मिलता है अधिक ब्याज
बैंक (HDFC Bank) अपने सीनियर सिटीजन कस्टमर्स को फिक्स्ड डिपॉजिट (HDFC Bank FD Rate) पर अधिक ब्याज देता है. यहां कस्टमर्स को 7 दिन से लेकर 10 साल तक की एफडी पर 3.50 फीसदी से लेकर 7.75 फीसदी तक का ब्याज मिलता है.
06:21 PM IST