HDFC Bank और IDFC First बैंक ने लोन रेट महंगा किया; होम लोन, कार लोन की EMI बढ़ी
प्राइवेट सेक्टर के HDFC Bank, IDFC First Bank ने लोन पर इंटरेस्ट रेट में बढ़ोतरी की है. नई ब्याज दर प्रभावी हो चुकी है. एमसीएलआर में बढ़ोतरी के कारण होम लोन और कार लोन पर जाने वाली हर महीने की EMI बढ़ जाएगी.
प्राइवेट सेक्टर के बैंक HDFC Bank और आईडीएफसी फर्स्ट बैंक (IDFC First Bank) ने लोन पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है. एचडीएफसी बैंक ने लेंडिंग रेट्स में 20-25 बेसिस प्वाइंट्स की बढ़ोतरी की है. आईडीएफसी फर्स्ट बैंक ने लेंडिंग रेट्स में 15-20 बेसिस प्वाइंट्स की बढ़ोतरी की है. एचडीएफसी बैंक की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, नई ब्याज दर 7 जनवरी 2023 से लागू है, जबकि आईडीएफसी फर्स्ट बैंक का इंटरेस्ट रेट 8 जनवरी से लागू किया गया है.
HDFC Bank ने लोन रेट क्या कर दिया है
HDFC Bank ने ओवरनाइट लोन के लिए एमसीएलआर को बढ़ाकर 8.50 फीसदी कर दिया है. 1 महीने के लिए एमसीएलआर अब 8.55 फीसदी, 3 महीने के लिए 8.60 फीसदी, 6 महीने के लिए 8.70 फीसदी , 1 साल के लिए 8.85 फीसदी, 2 साल के लिए 8.95 फीसदी और 3 साल के लिए 9.05 फीसदी कर दिया है.
IDFC Bank ने भी MCLR में बढ़ोतरी की है
IDFC Bank की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, ओवरनाइट लोन के लिए MCLR बढ़ाकर 8.40 फीसदी कर दिया गया है. 1 महीने के लिए इसे बढ़ाकर 8.40 फीसदी, तीन महीने के लिए 8.70 फीसदी, छह महीने के लिए 9.15 फीसदी और 1 साल के लिए MCLR बढ़ाकर 9.50 फीसदी कर दिया गया है.
Canara Bank ने भी MCLR बढ़ाया है
TRENDING NOW
हाल ही में सार्वजनिक क्षेत्र के Canara Bank ने मार्जिनल कॉस्ट ऑफ लेंडिंग रेट्स (MCLR) में बढ़ोतरी का फैसला किया है. अलग-अलग अवधि के लोन के लिए MCLR में 15-25 बेसिस प्वाइंट्स की बढ़ोतरी की गई है. नई दर 7 जनवरी से प्रभावी है. ओवरनाइट MCLR 7.50 फीसदी कर दिया गया. एक महीने का MCLR भी 7.50 फीसदी किया गया है. तीन महीने का MCLR अब 7.85 फीसदी कर दिया गया है. छह महीने के लिए MCLR को बैंक ने बढ़ाकर 8.20 फीसदी कर दिया है. एक साल का स्टैंडर्ड MCLR बढ़ाकर अब 8.35 फीसदी कर दिया गया है. 7 जनवरी से रेपो लिंक्ड लेंडिंग रेट्स यानी RPLR 9.15 फीसदी हो गया है.
हर महीने की EMI बढ़ जाएगी
अगर किसी कस्टमर ने ऊपर के तीनों बैंक में किसी से होम लोन, कार लोन या पर्सनल लोन लिया होगा और वह MCLR से लिंक्ड होगा तो इसका असर उनकी EMI पर होगा. हर महीने जाने वाली ईएमआई बढ़ जाएगी. मई से लेकर अब तक रिजर्व बैंक रेपो रेट में 2.25 फीसदी की बढ़ोतरी कर चुका है. वर्तमान में यह 6.25 फीसदी है. माना जा रहा है कि फरवरी में जब रिजर्व बैंक मॉनिटरी पॉलिसी कमिटी की बैठक होगी तो एक और बढ़ोतरी संभव है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
12:59 PM IST