हसमुख अधिया बैंक ऑफ बड़ौदा के चेयरमैन नियुक्त, जानिए कौन हैं ये खास हस्ती
Bank of Baroda: बैंक के निदेशक मंडल ने विजया बैंक और देना बैंक के शेयरधारकों को बैंक ऑफ बड़ौदा के इक्विटी शेयर जारी और आवंटित करने के तिथि 11 मार्च तय की हुई है.
फाइल फोटो - हसमुख अधिया
फाइल फोटो - हसमुख अधिया
सरकार ने शुक्रवार को पूर्व वित्त सचिव हसमुख अधिया को सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा (बीओबी) का चेयरमैन नियुक्त किया. वित्तीय सेवा विभाग के सचिव राजीव कुमार ने ट्वीट में कहा, "पूर्व वित्त सचिव हसमुख अधिया को बैंक ऑफ बड़ौदा का गैर कार्यकारी चेयरमैन नियुक्त किया गया है.’’ विजया बैंक और देना बैंक के साथ विलय के बाद बैंक ऑफ बड़ौदा देश का तीसरा सबसे बड़ा बैंक होगा.
बैंक के निदेशक मंडल ने विजया बैंक और देना बैंक के शेयरधारकों को बैंक ऑफ बड़ौदा के इक्विटी शेयर जारी और आवंटित करने के तिथि 11 मार्च तय की हुई है. विलय योजना के तहत विजया बैंक के शेयरधारकों को प्रति 1000 शेयरों के बदले बैंक ऑफ बड़ौदा के 402 शेयर मिलेंगे. देना बैंक के मामले में उसके शेयरधारकों को हर 1,000 शेयर के बदले बैंक ऑफ बड़ौदा के 110 शेयर मिलेंगे.
(इनपुट एजेंसी से)
09:29 PM IST