Coronavirus से लड़ने के लिए हुआ 75 अरब रुपए का इंतजाम, ये बैंक करेगा मदद
कोरोना वायरस (Coronavvirus) महामारी से लड़ने के लिए मोदी सरकार ने आम लोगों और industry की मदद को 20 लाख करोड़ रुपए का relief package दिया है.
इस रकम का इस्तेमाल covid 19 testing kit, गरीबों की मदद, Health sector और दूसरे कामों में होगा. (reuters)
इस रकम का इस्तेमाल covid 19 testing kit, गरीबों की मदद, Health sector और दूसरे कामों में होगा. (reuters)
कोरोना वायरस (Coronavvirus) महामारी से लड़ने के लिए मोदी सरकार ने आम लोगों और industry की मदद को 20 लाख करोड़ रुपए का relief package दिया है. इसमें भारत को दुनिया से भी मदद मिल रही है. World bank ने ऐलान किया है कि वह भारत को इस लड़ाई को जीतने के लिए 1 अरब डॉलर (75 अरब रुपए) की मदद देगा. इस रकम का इस्तेमाल covid 19 testing kit, गरीबों की मदद, Health sector और दूसरे कामों में होगा.
न्यूज एजेंसी Pti के मुताबिक World bank ये मदद भारतीय कोविड-19 सामाजिक संरक्षण प्रतिक्रिया कार्यक्रम को तेज करने के लिए दे रहा है. इससे पहले भी world bank ने 1 अरब डॉलर देने की बात कही थी. यानि इस लड़ाई को जीतने के लिए भारत को 2 अरब डॉलर कर्ज मिलेगा.
भारत में बैंक के कंट्री डायरेक्टर जुनैद अहमद ने एक वेबिनार में कहा कि covid 19 महामारी का मुकाबला करने के लिए दुनिया भर में सरकारों को लॉकडाउन और सामाजिक दूरी को लागू करना पड़ा है. हालांकि, virus के फैलने से रोकने के लिए किए गए उपायों से इकोनॉमी की रफ्तार पर असर पड़ा है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
अहमद के मुताबिक इससे बड़े पैमाने पर लोगों की नौकरियां गई हैं. Lockdown ने पूरी दुनिया की इकोनॉमी को हिला दिया है. एक अरब डॉलर की इस मदद में 55 करोड़ डॉलर का फंड विश्व बैंक की रियायती कर्ज शाखा अंतरराष्ट्रीय विकास संघ (IDA) देगा, जबकि 20 करोड़ डॉलर IBRD देगा. बाकी 25 करोड़ रुपये 30 जून 2020 के बाद दिए जाएंगे.
Zee Business Live TV
भारत में कोरोनावायरस से संक्रमित होने वालों की संख्या 82 हजार के आंकड़े के पास पहुंच गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में अब तक 81 हजार 970 लोग महामारी की चपेट में आ चुके हैं, जिनमें से 2 हजार 649 लोगों की मौत हो गई है.
कोरोना वायरस से लड़ना है, सैनिटाइजर इस्तेमाल करना है#StayHomeSaveLifes #COVID19 #StayHome @AnilSinghvi_ pic.twitter.com/lyImUmwf5r
— Zee Business (@ZeeBusiness) April 15, 2020
मंत्रालय ने कहा कि कुल 51 हजार 401 लोग कोरोना संक्रमण से ग्रस्त हैं, जबकि इलाज के बाद ठीक हुए 27 हजार 919 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है.
02:00 PM IST