2021 में हुए 14 लाख से ज्यादा Cyber Attack के मामले ट्रैक, CERT-In ने जारी की रिपोर्ट
CERT-In Tracks 14 lakhs Cyber Attack: इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम यानी CERT-In ने 2021 में 14 लाख से ज्यादा Cyber Security हमलों को दर्ज किया है.
CERT-In Tracks 14 lakhs Cyber Attack: देश में इंटरनेट का इस्तेमाल काफी तेजी हो रहा है. मानो इंटरनेट के बिना कोई भी काम अधूरा है. लेकिन इंटरनेट का इस्तेमाल करने वाले लगभग सभी यूजर्स ये भी जानते हैं कि वो कितनी तेजी के साथ साइबर सिक्योरिटी (Cyber Security) का सामना कर रहे हैं. कई यूजर्स को स्मार्टफोन, इंटरनेट और ऑनलाइन सर्विस का इस्तेमाल करते वक्त फ्रॉड का सामना करना पड़ रहा है. इस बीच शुक्रवार को भारत सरकार (Indian Government) के केंद्रीय मंत्री ने राज्य सभा में इस बात की जानकारी दी कि 2021 में कितने साइबर सिक्योरिटी अटैक दर्ज किए गए हैं.
IT मंत्री राजीव चंद्रशेखर (Rajeev Chandrashekhar) ने बीजू जनता दल के सासंद सुजीत कुमार के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि, 'इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम (Indian Computer Emergency Response Team) यानी CERT-In ने 2021 में 14 लाख से ज्यादा Cyber Security हमलों को दर्ज किया है.'
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
Cyber Security पर सरकार ने क्या कहा?
TRENDING NOW
बीजू जनता दल के सासंद भारत के आईटी मंत्री से ये जानना चाहते थे कि 2021 में CERT-In ने साइबर अटैक के कितने मामलों को ट्रैक और रिपोर्ट किया. इस सवाल के जवाब में केंद्रीय मंत्री ने राज्य सभा में कहा कि साल 2021 के दौरान CERT-In ने करीब 14,02,809 साइबर अटैक के मामलों को रिपोर्ट किया है. केंद्रीय मंत्री ने बताया कि, 'CERT-In ने ये सभी साइबर अटैक के मामले E-Commerce, एनर्जी, फाइनेंस, गोवर्नमेंट, हेल्थकेयर, इंफोर्मेशन टेक्नोलॉजी, मैन्यूफैक्चरिंग, टेलीकॉम और ट्रांसपोर्टेशन समेत कई क्षेत्रों में दर्ज किए हैं.'
सेफ इंटरनेट का इस्तेमाल कर पाएंगे यूजर्स
भारत के आईटी मंत्री ने कहा कि, 'भारत सरकार चाहती है कि भारत में सभी यूजर्स तक इंटरनेट की सुविधा पहुंचे और यूजर्स का विश्वास और सुरक्षा दोनों इंटरनेट पर बना रहे. इसके लिए भारत सरकार लगातार कई अहम कदम उठा रही है, जैसे साइबर अटैक की जागरुकता फैलाना, लोगों को साइबर ठगी से सावधान रहने के लिए जरूरी टिप्स देना समेत कई टेक्निकल चीजें भी इस लिस्ट में शामिल हैं.
भारत सरकार के निर्देषानुसार CERT-In भी साइबर सिक्योरिटी अटैक को रोकने के लिए लगातार कदम उठा रहा है. लोगों में लेटेस्ट साइबर अटैक्स की खबर पहुंचाने के साथ-साथ CERT-In ने करीब 96 सिक्योरिटी ऑडिटिंग संस्थाएं भी खोली है, जो लगातार साइबर सिक्योरिटी पर अपनी पैनी नजर बनाए रखने का काम करेगी.
02:33 PM IST