Bank of Maharashtra ने MCLR 30bps तक बढ़ाया; बढ़ जाएगी आपकी Home Loan, कार लोन की EMI
सार्वजनिक क्षेत्र के Bank of Maharashtra ने एमसीएलआर में फिर से बढ़ोतरी की है. बैंक ने एमसीएलआर को 30 बेसिस प्वाइंट्स तक बढ़ाया है. नई दर 13 फरवरी से लागू है. इसके अलावा Bank of Baroda ने भी MCLR को 5 बेसिस प्वाइंट्स बढ़ाया है.
Bank of Maharashtra MCLR Updates: सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने मार्जिनल कॉस्ट ऑफ लेंडिंग रेट्स यानी MCLR में 30 बेसिस प्वाइंट्स तक की बढ़ोतरी की है. एमसीएलआर में बढ़ोतरी के कारण होम लोन (Home Loan), कार लोन (Car Loan) की ईएमआई बढ़ जाएगी. इसका बोझ वर्तमान कर्जधारक (MCLR impact on borowers) के साथ-साथ नए कर्ज लेने वालों पर भी होगा. एक्सचेंज को शेयर की गई सूचना के मुताबिक, बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने MCLR को बढ़ाया है. नई दर 13 फरवरी से लागू हो गई है.
Bank of Maharashtra का एक साल का MCLR 8.40 फीसदी हुआ
BSE पर उपलब्ध डेटा के मुताबिक, अब ओवरनाइट एमसीएलआर (MCLR) 7.50 फीसदी से बढ़कर 7.80 फीसदी हो गया है. एक महीने का एमसीएलआर 7.70 फीसदी से बढ़कर 8 फीसदी हो गया है. तीन महीने के लिए एमसीएलआर 7.90 फीसदी से बढ़कर 8.20 फीसदी हो गया है. छह महीने के लिए एमसीएलआर 8 फीसदी से बढ़कर 8.30 फीसदी हो गया है. एक साल का एमसीएलआर 8.20 फीसदी से बढ़कर 8.40 फीसदी हो गया है.
RBI ने रेपो रेट 25 बेसिस प्वाइंट्स बढ़ाया है
TRENDING NOW
बीते हफ्ते रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने रेपो रेट में 25 बेसिस प्वाइंट्स की बढ़ोतरी की थी. इस बढ़ोतरी के बाद रेपो रेट 6.25 फीसदी से बढ़कर 6.50 फीसदी हो गया है. रेपो रेट बढ़ने के बाद Bank of Maharashtra ने एमसीएलआर में बढ़ोतरी का फैसला किया है.
Bank of Baroda ने भी MCLR बढ़ाया है
रिजर्व बैंक की घोषणा के बाद सार्वजनिक क्षेत्र के Bank of Baroda ने भी एमसीएलआर में बढ़ोतरी का फैसला किया है. BSE पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, एमसीएलआर को 5 बेसिस प्वाइंट्स बढ़ाया गया है. नई दर 12 फरवरी यानी रविवार से लागू है. ओवरनाइट एमसीएलआर अब 7.85 फीसदी से बढ़कर 7.90 फीसदी हो गया है. एक महीने का एमसीएलआर 8.15 फीसदी से बढ़कर 8.20 फीसदी हो गया है. तीन महीने का एमसीएलआर 8.25 फीसदी से बढ़कर 8.30 फीसदी हो गया है. छह महीने का एमसीएलआर 8.35 फीसदी से बढ़कर 8.40 फीसदी और एक साल का एमसीएलआर 8.50 फीसदी से बढ़कर 8.55 फीसदी कर दिया गया है.
(डिस्क्लेमर: म्यूचुअल फंड में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. यहां निवेश की सलाह नहीं दी गई है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
05:30 PM IST