बैंक ऑफ बड़ौदा ने पेश की नई डिपॉजिट स्कीम, फिक्स्ड डिपॉजिट के मुकाबले यहां मिलेगा ज्यादा ब्याज, चेक करें डीटेल्स
Bank of Baroda Term Deposit: बैंक ऑफ बड़ौदा ने अपने कस्टमर्स के लिए एक खास टर्म डिपॉजिट स्कीम लॉन्च की है, जिसमें उन्हें सामान्य से ज्यादा ब्याज मिलेगा.
(Source: Reuters)
(Source: Reuters)
Bank of Baroda Term Deposit: देश के सबसे बड़े बैंकों में से एक बैंक ऑफ बड़ौदा ने अपने कस्टमर्स के लिए एक नया डोमेस्टिक रिटेल टर्म डिपॉजिट लॉन्च किया है. इसमें कस्टमर्स को सामान्य एफडी से अधिक ब्याज ऑफर किया जा रहा है. बैंक ने एक प्रेस रिलीज में कहा कि 'बड़ौदा तिरंगा जमा योजना' नाम की इस टर्म डिपॉजिट स्कीम में लोगों को 6 फीसदी की रेट से ब्याज दिया जा रहा है. यह योजना भारत के 75 वें स्वतंत्रता दिवस को चिह्नित करती है, जो उच्च ब्याज दरों की पेशकश करने वाली एक स्पेशल टर्म डिपॉजिट स्कीम है.
टर्म डिपॉजिट (Bank of Baroda Term Deposit) पर मिलेगा 6 फीसदी तक ब्याज
बैंक (Bnak of Baroda) के कस्टमर्स के लिए यह स्कीम 31 दिसंबर, 2022 तक उपलब्ध है और इस योजना में 444 दिनों और 555 दिनों की दो जमा अवधि है, जो क्रमश: 5.75 फीसदी और 6 फीसदी की ब्याज दरें पर आते हैं. बैंक ने ट्वीट कर कहा, "बनाए रखें स्वतंत्रता दिवस का जोश बड़ौदा तिरंगा जमा के साथ. बॉब वर्ल्ड की दुनिया खोलें और कुछ शानदार ब्याज़ दरों पर FD शुरू करें!"
Banaye rakhein Independence day ka josh with Baroda Tiranga Deposits. Open bob World ki duniya and start an FD with some shaandaar interest rates! #BankofBaroda #AzadiKaAmritMahotsav @AmritMahotsav pic.twitter.com/6sGSh0KdQU
— Bank of Baroda (@bankofbaroda) August 17, 2022
TRENDING NOW
सीनियर सिटीजन को टर्म डिपॉजिट (BOB Deposit) पर मिलेगा ज्यादा ब्याज
बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) ने बताया कि यह योजना मंगलवार को लागू की गई है और यह 2 करोड़ रुपये से कम के रिटेल डिपॉजिट पर लागू होता है. बैंक ने बताया कि योजना में सीनियर सिटीजन को उनकी जमा राशि पर 0.50 फीसदी का अतिरिक्त ब्याज मिलेगा.
क्या है सामान्य दरें (Bank of Baroda Fixed Deposit Interest Rate)
एसबीआई ने भी लॉन्च की है उत्सव योजना
बता दें कि भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने भी 15 अगस्त को एक ऐसी ही टर्म डिपॉजिट योजना लागू की है. SBI Utsav Deposit नाम की इस योजना में कस्टमर्स को राशि जमा करने पर सामान्य फिक्स्ड डिपॉजिट की तुलना में अधिक ब्याज मिलता है. SBI ने बताया कि यह योजना अगले 75 दिन के लिए लागू है और ग्राहकों को 6.10 फीसदी ब्याज मिलता है. इस योजना में सीनियर सिटीजन को उनकी जमा पर 0.50 फीसदी का अतिरिक्त ब्याज मिलेगा.
11:04 AM IST