Bank Of Baroda Q1 Results: सालाना आधार पर बैंक ने नेट प्रॉफिट में गाड़े झंडे, 79% की धमाकेदार बढ़त, जानें पूरा गणित
Bank Of Baroda Q1 Results: समीक्षाधीन तिमाही में बैंक की कुल इनकम बढ़कर 20,119.52 करोड़ रुपये हो गई जो पिछले वर्ष यह 19,915.83 करोड़ रुपये थी.
Bank Of Baroda Q1 Results: सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank Of Baroda) का चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही (Bank Of Baroda Q1 Results) में शुद्ध लाभ 79 फीसदी बढ़कर 2,168 करोड़ रुपये रहा है फंसे हुए कर्ज में कमी आने से बैंक के लाभ में वृद्धि हुई है. एक साल पहले की समान तिमाही में बैंक को 1,208 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था.पीटीआई की खबर के मुताबिक, बैंक ने शनिवार को शेयर बाजारों को दी सूचना में कहा कि समीक्षाधीन तिमाही में बैंक की कुल इनकम बढ़कर 20,119.52 करोड़ रुपये हो गई जो पिछले वर्ष यह 19,915.83 करोड़ रुपये थी.
बैंक की ब्याज से हासिल इनकम भी बढ़ी
खबर के मुताबिक, इस दौरान बैंक (Bank Of Baroda) की ब्याज से हासिल इनकम भी बढ़कर 18,937.49 करोड़ रुपये हो गई. जबकि पिछले वर्ष की समान अवधि में यह 17,052.64 करोड़ रुपये थी. पहली तिमाही में बैंक की गैर-ब्याज आय 12 फीसदी बढ़कर 8,838 करोड़ रुपये रही बैंक (BoB) की शुल्क आय भी 15 फीसदी बढ़ गई. हालांकि बैंक का परिचालन (Bank Of Baroda Q1 Results) से हासिल लाभ 19 फीसदी घटकर 4,528 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वर्ष समान अवधि में 5,707 करोड़ रुपये था.
एनपीए में भी आया काफी सुधार
एसेट क्वालिटी के मोर्चे पर बैंक (Bank Of Baroda) की सकल गैर-निष्पादित आस्तियां (NPA) जून तिमाही में बेहतर हुई हैं. बीती तिमाही में यह 6.26 फीसदी हैं जो पिछले वर्ष 8.86 फीसदी थीं.सकल एनपीए या फंसा कर्ज पिछले वर्ष जून तिमाही के 63,028.78 करोड़ रुपये से घटकर जून 2022 में 52,590.83 करोड़ रुपये रह गया है.
BoB का शुद्ध एनपीए भी 3.03 फीसदी से घटकर 1.58 फीसदी रह गया. इसके चलते फंसे कर्ज और आकस्मिकताओं के लिए प्रावधान भी घटकर 1,684.80 करोड़ रुपये रह गए जो पिछले वर्ष जून तिमाही में 4,005.40 करोड़ रुपये था.
07:33 PM IST