Bank of Baroda लेकर आया है सस्ते में घर, जमीन या प्रॉपर्टी खरीदने का खास मौका, बस करना होगा ये काम
Bank of Baroda Mega E-Auction: बैंक ऑफ बड़ौदा अपने कस्टमर्स के लिए एक बार फिर से मेगा ई-ऑक्शन लेकर आ गया है. इसमें कस्टमर्स को किफायती कीमतों में प्रॉपर्टी खरीदने का मौका मिलेगा.
(Source: Pixabay)
(Source: Pixabay)
Bank of Baroda Mega E-Auction: अगर आप भी सस्ते में घर, मकान या प्रॉपर्टी खरीदने की सोच रहे हैं, तो बैंक ऑफ बड़ौदा आपेक लिए एक खास मौका लेकर आया है. Bank of Baroda 14 सितंबर, 2022 को एक मेगा ई-ऑक्शन का आयोजन करने जा रही है, जहां लोग बेहद कम दाम में बोली लगाकर फ्लैट्स, औद्योगिक प्रॉपर्टीज, जमीन/ प्लॉट्स आदि खरीद सकते हैं. कस्टमर्स इस मेगा ई-ऑक्शन में हिस्सा लेकर बेहद किफायती दाम में अपनी प्रॉपटी के मालिक बनने का सपना पूरा कर सकते हैं. आइए आपको बताते हैं कि कैसे आप बैंक ऑफ बड़ौदा के इस मेगा ई-ऑक्शन (BOB Mega E-Auction) का हिस्सा बन सकते हैं.
बैंक ऑफ बड़ौदा ने ट्वीट कर कहा, "चुनो अपने पसंद का घर या ऑफिस और कुछ क्लिक के साथ इसे अपना बनाएं. बैंक ऑफ़ बड़ौदा के मेगा ई-ऑक्शन में 14.09.2022 को आसानी से भाग लें और अपनी ड्रीम प्रॉपर्टी को खरीदें."
Chuno apne pasand ka ghar ya office and make it yours with a few clicks. Participate in the Mega E-auction on 14.09.2022 by #BankofBaroda aur kharidein apni dream property with ease.
— Bank of Baroda (@bankofbaroda) September 12, 2022
Know more https://t.co/buA72NhbCO#AzadiKaAmritMahotsav @AmritMahotsav pic.twitter.com/7vut2zGhd8
TRENDING NOW
कैसे लें मेगा ई-ऑक्शन में हिस्सा
बैंक ऑफ बड़ौदा के इस मेगा ई-ऑक्शन में शामिल होने के लिए यूजर्स बिना रजिस्ट्रेशन/ लॉगिन के सीधे पोर्टल पर एक्सेस कर सकते हैं. इच्छुक बिडर (bidders) बैंक-वार (Bank wise) और स्थान (राज्यों और जिलों) के सेगमेंट डेटा का सलेक्शन कर सकते हैं. खास बात ये है कि यूजर्स राज्य, जिले और बैंकों के हिसाब से प्रॉपर्टी खोज सकते हैं.
किन प्रॉपर्टी की होगी नीलामी
- फ्लैट्स
- औद्योगिक प्रॉपर्टीज
- जमीन/ प्लॉट्स
- ऑफिस स्पेस
- मकान
मेगा ई-ऑक्शन के फायदे
- क्लियर टाइटल
- तुरंत कब्जा
- आसान शर्तों पर बैंक का लोन
क्या है आईबीएपीआई पोर्टल
भारतीय बैंक नीलामी संपत्ति सूचना (IBAPI) पोर्टल बैंक द्वारा नीलाम की जानेवाली संपत्तियों के डिस्प्ले के लिए कॉमन प्लेटफॉर्म मुहैया करवाने के लिए वित्तीय सेवाएं विभाग (DFS) वित्त मंत्रालय की नीति के अंतर्गत भारतीय बैंक संघ (IBA) की एक पहल है. इसकी शुरुआत पब्लिक सेक्टर के बैंकों से की जा रही है. खरीदार संपत्तियों के डिटेल जानने और नीलामी में भाग लेने के लिए इस पोर्टल का इस्तेमाल कर सकते हैं.
सरफेसी एक्ट के तहत होगी नीलामी
बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) ने ट्वीट कर बताया कि यह मेगा ई-ऑक्शन सरफेसी एक्ट (SARFAESI Act) के तहत किया जा रहा है. इसमें घर, फ्लैट, ऑफिस स्पेस, इंडस्ट्रियल प्रॉपर्टी, जमीन, प्लॉट को नीलामी के लिए रखा जाएगा. इस नीलामी (BoB Mega E-Auction) के तहत उन प्रॉपर्टी को रखा जाता है, जो बैंक के पास गिरवी पड़े होते हैं, और कुछ कारणों से उसते मालिक कर्ज चुकाने में समर्थ नहीं होते हैं. बैंक ऐसे में इन प्रॉपर्टी की नीलामी करके अपना बकाया वसूल करता है.
यदि किसी इच्छुक व्यक्ति के पास इससे जुड़े कोई सवाल हैं, तो वो बैंक ऑफ बड़ौदा की आधिकारिक वेबसाइट bankofbaroda.in पर लॉगिन कर सकते हैं. इसके साथ ही आईबीएपीआई की आधिकारिक वेबसाइट ibapi.in पर भी विजिट किया जा सकता है.
09:00 PM IST