बैंकों के बढ़ते लोन में भारी कमी, जनवरी में घटकर 8.5 प्रतिशत पर आई
Bank loans: एक साल पहले समान महीने में यह 13.5 प्रतिशत थी. मुख्य रूप से सर्विस सेक्टर (Service sector) को लोन की वृद्धि दर में बड़ी गिरावट से कुल ऋण की वृद्धि दर घटी है. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है.
उद्योग को ऋण की वृद्धि दर 5.2 प्रतिशत से घटकर 2.5 प्रतिशत रह गई. (रॉयटर्स)
उद्योग को ऋण की वृद्धि दर 5.2 प्रतिशत से घटकर 2.5 प्रतिशत रह गई. (रॉयटर्स)
Bank loans: बैंकों के लोन की वृद्धि दर (Growth rate of loan of banks) जनवरी 2020 में घटकर 8.5 प्रतिशत पर आ गई. एक साल पहले समान महीने में यह 13.5 प्रतिशत थी. मुख्य रूप से सर्विस सेक्टर (Service sector) को लोन की वृद्धि दर में बड़ी गिरावट से कुल ऋण की वृद्धि दर घटी है. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है. आंकड़ों के अनुसार, जनवरी 2020 में सर्विस सेक्टर को लोन की वृद्धि दर 8.9 प्रतिशत रही. जनवरी 2019 में यह 23.9 प्रतिशत थी. समीक्षाधीन महीने में गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (एनबीएफसी) को बैंकों के लोन की वृद्धि दर घटकर 32.2 प्रतिशत पर आ गई, जो एक साल पहले समान महीने में 48.3 प्रतिशत रही थी.
रिजर्व बैंक के आंकड़ों के अनुसार जनवरी में पर्सनल लोन (Personal loan) सेगमेंट की वृद्धि दर 16.9 प्रतिशत रही. पर्सनल लोन के तहत आवास क्षेत्र को ऋण की वृद्धि 17.5 प्रतिशत रही, जो एक साल पहले समान महीने में 18.4 प्रतिशत रही थी. इसी के तहत शिक्षा के लिए कर्ज 3.1 प्रतिशत घट गया. जनवरी 2019 में शिक्षा के लिए ऋण 2.3 प्रतिशत घटा था. पीटीआई की खबर के मुताबिक, इसी तरह एजुकेशन और इससे जुड़ी गतिविधियों के लिए ऋण की वृद्धि दर घटकर 6.5 प्रतिशत रह गई, जो एक साल पहले समान महीने में 7.6 प्रतिशत थी.
उद्योग को ऋण की वृद्धि दर 5.2 प्रतिशत से घटकर 2.5 प्रतिशत रह गई. बैंकों के ऋण और जमा पर ताजा तिमाही आंकड़ों के अनुसार अक्टूबर-दिसंबर 2019 के दौरान बैंकों के ऋण की वृद्धि दर घटकर 7.4 प्रतिशत रही, जो एक साल पहले समान तिमाही में 12.9 प्रतिशत रही थी. तिमाही के दौरान सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों की ऋण की वृद्धि दर 3.7 प्रतिशत रही, जबकि निजी क्षेत्र के बैंकों का ऋण 13.1 प्रतिशत बढ़ा.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
14 फरवरी, 2020 को समाप्त पखवाड़े के दौरान बैंकों का ऋण 6.3 प्रतिशत बढ़कर 100.41 लाख करोड़ रुपये रहा. एक साल पहले समान पखवाड़े में यह 94.40 लाख करोड़ रुपये रहा था. आंकड़ों के अनुसार, समीक्षाधीन पखवाड़े में बैंकों का जमा 9.2 प्रतिशत बढ़कर 132.35 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो एक साल पहले की समान अवधि में 121.19 लाख करोड़ रुपये रहा था.
02:58 PM IST