Bank Holidays in July: जुलाई में 14 दिन बंद रहने वाले हैं बैंक, ब्रांच जाने के पहले देख लें छुट्टियों की पूरी लिस्ट
Bank Holidays in July 2022: देश के अलग-अलग हिस्सों में कुल मिलाकर बैंक जुलाई के महीने में 14 दिन बंद रहने वाले हैं. आइए देखते हैं छुट्टियों की पूरी लिस्ट.
(Source: PTI)
(Source: PTI)
Bank Holidays in July 2022: जून का महीना बस खत्म ही होने वाला है. देश के अलग-अलग हिस्सों में जुलाई के महीने में इस बार करीब 14 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं. ऐसे में जिन ग्राहकों को बैंक से जुड़े काम निपटाने हैं, उन लोगों को इस महीने में होने वाली हॉलीडे लिस्ट चेक कर लेनी चाहिए. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) भारतीय बैंकों की हॉलीडे लिस्ट (Bank Holiday List) जारी करता है. इससे ग्राहकों को पहले ही अपडेट मिल जाता है कि किस दिन बैंक बंद रहेंगे और किस दिन ओपन. आइए देखते हैं, जुलाई में बैंक कितने दिन बंद रहने वाले हैं.
आरबीआई (RBI) के कैलेंडर के अनुसार, जुलाई में कुल 8 दिन बैंकों की छुट्टी रहेगी. ये छुट्टियां राज्यों और वहां के त्योहार के हिसाब से अलग-अलग हो सकती हैं. बता दें बैंक की छुट्टियों की लिस्ट RBI की तरफ से 4 आधार पर जारी की जाती है. यह लिस्ट देशभर में सेलिब्रेट होने वाले त्योहार और राज्यों के हिसाब से होती है.
Zee Business Hindi Live यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
तीन कैटेगरी में RBI ने बांटी छुट्टियां
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने बैंक हॉलीडे लिस्ट को तीन केटेगिरी में बांटा है. (Bank Holidays In July 2022) इसमें Negotiable Instruments Act, Real Time Gross Settlement Holiday और Banks Closing of Accounts शामिल हैं. राष्ट्रीय छुट्टियों के अलावा, कुछ राज्य-विशिष्ट छुट्टियां हैं, जिनमें सभी रविवार के साथ-साथ महीने के दूसरे और चौथे शनिवार भी शामिल हैं. आइए जानते हैं जुलाई के महीने में कौन-कौन से दिन बैंक बंद रहने वाले हैं.
जुलाई के महीने में इन दिनों बंद रहेंगे बैंक (Bank Holidays in July 2022 Full List)
1 जुलाई, 2022: कांग (रथजात्रा)/रथ यात्रा (भुवनेश्वर, इम्फाल)
7 जुलाई, 2022: खारची पूजा (अगरतला)
9 जुलाई, 2022: ईद-उल-अधा (बकरीद) (कानपुर, तिरुवंतपुरम)
11 जुलाई, 2022: ईद-उल-अजहा (जम्मू, श्रीनगर)
13 जुलाई, 2022: भानु जयंति (गंगटोक)
14 जुलाई, 2022: बेह दीनखलाम (शिलॉन्ग)
16 जुलाई, 2022: हरेला (देहरादून)
26 जुलाई, 2022: केर पूजा (अगरतला)
कितना होगा साप्ताहिक अवकाश (Bank Holidays In July 2022)
3 जुलाई, 2022: रविवार
9 जुलाई, 2022: दूसरा शनिवार
10 जुलाई, 2022: रविवार
17 जुलाई, 2022: रविवार
23 जुलाई, 2022: चौथा शनिवार
24 जुलाई, 2022: रविवार
31 जुलाई, 2022: रविवार
08:26 AM IST