8.5 लाख कर्मचारियों को मिल सकता है बड़ा होली गिफ्ट, सैलरी में होगा 15% हाइक
पब्लिक सेक्टर बैंकों (PSB) में काम कर रहे 8.47 लाख कर्मचारियों की सैलरी में 15% हाइक होने वाला है. सरकार के निर्देश पर PSB बैंका का संगठन इंडियन बैंक एसोसिएशन (IBA) बैंकरों की सैलरी में इतनी हाइक के लिए तैयार हो गया है.
बैंक वर्किंग 5 डे वीक करने पर भी सहमति बन सकती है. (Dna)
बैंक वर्किंग 5 डे वीक करने पर भी सहमति बन सकती है. (Dna)
पब्लिक सेक्टर बैंकों (PSB) में काम कर रहे 8.47 लाख कर्मचारियों की सैलरी में 15% हाइक होने वाला है. सरकार के निर्देश पर PSB बैंका का संगठन इंडियन बैंक एसोसिएशन (IBA) बैंकरों की सैलरी में इतनी हाइक के लिए तैयार हो गया है. साथ ही बैंक वर्किंग 5 डे वीक करने पर भी सहमति बन सकती है. बता दें कि बैंक यूनियनों ने बातचीत आगे बढ़ने पर ही 11 से 13 मार्च की हड़ताल ऐन मौके पर टाल दी है.
आल इंडिया बैंक इम्प्लॉइज एसोसिएशन (AIBEA) के मुताबिक IBA के साथ बैठक में कुछ मुद्दों पर अच्छी प्रगति हुई है. इसमें बैंकरों की सैलरी 15% बढ़ाने के साथ बैंकिंग कामकाज 5 डे वीक करने पर सहमति बनी है. IBA इन मुद्दों पर आगे बढ़ने के लिए तैयार है. बैंकरों की सैलरी बढ़ाने का मुद्दा राज्यसभा में भी उठ चुका है. राज्यसभा में वित्त राज्यमंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने बताया था कि सरकार ने Public Sector Banks (PSB) के एसोसिएशन IBA को इसके लिए डायरेक्शन दिया है.
ठाकुर के मुताबिक IBA ने बताया है कि PSB के 8.47 लाख कर्मचारियों की सैलरी में रिवीजन 1 नवंबर 2017 से रुका हुआ है. एसोसिएशन और PSB कर्मचारियों के बीच बातचीत चल रही है. हालांकि बैंकरों को 1 महीने की सैलरी एडवांस में दी गई है.
TRENDING NOW
क्या थी डिमांड
बैंक कर्मचारी अपनी सैलरी 25 फीसदी बढ़ाने की मांग कर रहे हैं. जबकि IBA इसे 12 प्रतिशत तक बढ़ाने पर राजी है. अब 15% पर सहमति बनती दिख रही है. बैंक कर्मचारियों की सैलरी बढ़ाने का मामला नवंबर 2017 से लटका पड़ा है. इसके लिए कई बार बैंक यूनियन और IBA के बीच बैठक भी हुई, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला.
5 साल पर बढ़ती है सैलरी
बैंक कर्मचारियों के वेतन में हर 5 साल पर बढ़ोतरी होती है. पिछली बार भी वेतन बढ़ोतरी 2012 के बजाय 2015 में हुई थी. IBA ने इस मुद्दे को निपटाने के लिए एक कमेटी भी बनाई थी. बैंकर विदेशी बैंकों और अन्य कंपनियों की तर्ज पर 5 डे वीक, बैंक स्टाफ की कमी को दूर करने और पुरानी पेंशन में सुधार करने सहित दूसरी मांग भी कर रहे हैं.
03:24 PM IST