बैंक डूबने पर भी सुरक्षित रहेगी आपकी कमाई! सरकार ला सकती है यह खास योजना
पंजाब एंड महाराष्ट्र बैंक (PMC Bank) लिमिटेड में घोटाला पकड़ में आने के बाद सरकार आम आदमी की गाढ़ी कमाई को लेकर काफी सजग हो गई है. वित्त मंत्री (Finance Minister) निर्मला सीतारमण ने बैंक डिपॉजिट इंश्योरेंस बढ़ाने की जरूरत बताई है.
ज़ी बिज़नेस ने सबसे पहले डिपॉजिट बीमा बढ़ाने की मुहिम की शुरुआत की थी. (Dna)
ज़ी बिज़नेस ने सबसे पहले डिपॉजिट बीमा बढ़ाने की मुहिम की शुरुआत की थी. (Dna)
पंजाब एंड महाराष्ट्र बैंक (PMC Bank) लिमिटेड में घोटाला पकड़ में आने के बाद सरकार आम आदमी की गाढ़ी कमाई को लेकर काफी सजग हो गई है. वित्त मंत्री (Finance Minister) निर्मला सीतारमण ने बैंक डिपॉजिट इंश्योरेंस बढ़ाने की जरूरत बताई है. उनके मुताबिक बैंक डिपॉजिट इंश्योरेंस 1 लाख रुपए से ज्यादा करने की जरूरत. आपको बता दें कि ज़ी बिज़नेस ने सबसे पहले डिपॉजिट बीमा बढ़ाने की शुरुआत की थी. PMC बैंक घोटाले के बाद इंश्योरेंस डिपॉजिट बढ़ाने की मुहिम तेज हुई है.
पिछले दिनों PMC बैंक में हुए लोन घोटाले को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट में एक याचिका भी दाखिल हुई है. इस याचिका पर हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार और RBI को नोटिस जारी किया है. कोर्ट ने दोनों पक्षों को 22 जनवरी 2020 से पहले जवाब दाखिल करने का आदेश दिया है.
याचिका में PMC बैंक खाताधारकों के लिए 15 लाख से अधिक की सुरक्षा और 100% बीमा सुरक्षा के निर्देश की मांग की गई है. PMC बैंक के ग्राहकों को अपनी मेहनत की कमाई डूबने का डर सताने लगा है. इस सदमे में 24 घंटे के अंदर दो ग्राहकों की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई थी जबकि एक ने आत्महत्या कर ली थी. अब तक पीएमसी बैंक के 7 खाताधारकों की मौत हो चुकी है.
वित्त मंत्री #NirmalaSitharaman का बड़ा बयान- बैंक डिपॉजिट इंश्योरेंस बढ़ाने की जरूरत
— Zee Business (@ZeeBusiness) 5 November 2019
ज़ी बिज़नेस की मुहिम, #DepositInsuranceBadhao सरकार...#DepositInsurance @AnilSinghvi_ pic.twitter.com/e4nPot2pev
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
दिल के दौरे का शिकार हुए संजय गुलाटी (51) के परिवार के 90 लाख रुपये बैंक में जमा थे, जबकि खुदकुशी करने वाली निवेदिता बिजलानी (39) पेशे से डॉक्टर थीं. एक अन्य व्यक्ति फत्तोमल पंजाबी की भी हार्ट अटैक से मौत हो गई. ओशिवारा निवासी संजय गुलाटी ने सोमवार को 80 साल के पिता सीएल गुलाटी के साथ कोर्ट के बाहर हुए प्रदर्शन में हिस्सा लिया था.
08:39 PM IST