भगोड़े माल्या-नीरव मोदी की संपत्ति बेचकर IT विभाग ने वसूले 1067 करोड़
सरकारी बैंकों का 10 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा लेकर विदेश भागे विजय माल्या की यूबी लिमिटेड में शेयर हिस्सेदारी की पहली बिक्री से 1,008 करोड़ रुपये मिले हैं.
ईडी और आयकर विभाग इन दोनों भगोड़ों की संपत्ति बेचकर बैंकों का बकाया वसूल रहा है. (फोटो : Reuters)
ईडी और आयकर विभाग इन दोनों भगोड़ों की संपत्ति बेचकर बैंकों का बकाया वसूल रहा है. (फोटो : Reuters)
सरकारी बैंकों का 10 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा लेकर विदेश भागे विजय माल्या की यूबी लिमिटेड में शेयर हिस्सेदारी की पहली बिक्री से 1,008 करोड़ रुपये मिले हैं. इस बीच, आयकर विभाग ने एक अन्य भगोड़े हीरा व्यापारी नीरव मोदी के स्वामित्व वाली पेंटिग्स की नीलामी से 59.37 करोड़ रुपये हासिल किए हैं. ईडी और आयकर विभाग इन दोनों भगोड़ों की संपत्ति बेचकर बैंकों का बकाया वसूल रहा है.
आयकर विभाग ने नीरव मोदी की कुल 68 पेंटिग्स को नीलामी लगवाई. मोदी पर विभाग का 97 करोड़ रुपये बकाया है. विभाग ने नीलामी के लिए निजी नीलामी कंपनी की मदद ली. इस काम के लिए कंपनी को कमीशन देने के बाद विभाग के खाते में 54.84 करोड़ रुपये आएंगे.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इन पेंटिग्स में महान चित्रकार राजा रवि वर्मा, वीएस गायतोंडे, एफएन सूजा, जगन चौधरी और अकबर पद्मसी की कलाकृतियां शामिल हैं. मोदी इस समय लंदन की जेल में है. नीरव मोदी ने पीएनबी में 13 हजार करोड़ रुपए का घोटाला किया है.
03:17 PM IST