VIJAY माल्या को राहत नहीं, कोर्ट ने नहीं टाली 4 करोड़ डॉलर के दावे पर सुनवाई
शराब व्यवसायी विजय माल्या (Vijay Mallya) की मुश्किलें और बढ़ गई हैं. ब्रिटेन की शराब कंपनी डियाजियो (Diageo plc) ने यहां के हाईकोर्ट में उसके खिलाफ 4 करोड़ डॉलर का दावा दायर किया है
अदालत ने माल्या के खिलाफ फैसला दिया. (Reuters)
अदालत ने माल्या के खिलाफ फैसला दिया. (Reuters)
शराब व्यवसायी विजय माल्या (Vijay Mallya) की मुश्किलें और बढ़ गई हैं. ब्रिटेन की शराब कंपनी डियाजियो (Diageo plc) ने यहां के हाईकोर्ट में उसके खिलाफ 4 करोड़ डॉलर का दावा दायर किया है, जिस पर माल्या ने सुनवाई को 23 मई की नियत तिथि के बाद कराए जाने के लिए अपील दायर की थी. लेकिन, अदालत ने माल्या के खिलाफ फैसला दिया.
माल्या के खिलाफ ब्रिटेन में पहले से भारत प्रत्यर्पित किए जाने का मुकदमा चल रहा है. इस मामले में माल्या ने नए सिरे से एक अपील दायर की है. गौरतलब है कि माल्या भारत में बैंकों का करीब 9,000 करोड़ रुपये का कर्ज नहीं चुकाने के मामले में वांछित हैं.
न्यायाधीश क्लेयर मोल्डर ने माल्या की अपील के खिलाफ यह फैसला सुनाया. साथ ही उन्हें 34,000 पौंड की मुकदमा लड़ने की लागत को अलग से चुकाने का भी आदेश दिया है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें :
मोल्डर ने पूर्व में माल्या की ओर से मुकदमा लड़ रही विधायी कंपनी ग्रीनवुड्स का बकाया चुकाने में देरी करने और इस संबंध में ‘कोई व्याख्या’ नहीं देने पर कड़ा एतराज जताया. इसके चलते उनकी ओर से मुकदमा लड़ने वाली नयी कंपनी जोसेफ हेज आरेनसन को उनके पैसे मिलने में ‘परेशानी’ आने की संभावना नजर आयी. इसीलिए वह माल्या के मामले की सुनवायी टलवाने के पक्ष में थी.
न्यायाधीश मोल्डर ने कहा कि माल्या ने सुनवाई टालने के कारण को स्पष्ट नहीं किया. वहीं वादी डियाजियो की दलील इस बात की पुष्टि करती है कि उसके दावे का निपटान जल्द किया जाना चाहिये. डियाजियो ने कहा कि यदि मई की सुनवायी टलती है तो माल्या की संपत्ति को लेकर होड़ मच जाएगी क्योंकि माल्या के खिलाफ ऐसे ही और मामले दर्ज हैं. माल्या को प्रत्यर्पित किया जा सकता है और फिर उसके खिलाफ कार्रवाई करना मुश्किल हो जाएगा.
जी बिजनेस लाइव स्ट्रीमिंग देखने के लिए यहां क्लिक करें:
हालांकि, न्यायाधीश ने माल्या के नए वकील को अदालत में सबूत पेश करने की समयसीमा को थोड़ा और बढ़ाकर 23 अप्रैल कर दिया है जबकि पहले यह समयसीमा 5 अप्रैल थी. वहीं देरी के चलते डियाजियो को अतिरिक्त कानूनी लागत के तौर पर 28 दिनों में 34,000 पौंड की राशि चुकाने के लिए कहा है.
01:32 PM IST