ATM स्किमिंग का डिजिटल फ्रॉड खाली कर सकता है आपका बैंक अकाउंट, जानिए कैसे करें सुरक्षा
बैंकिंग फ्रॉड के लिए क्रिमिनल अलग-अलग तरीकों का इस्तेमाल करते हैं, स्किमिंग (Skimming) भी एक ऐसा ही जरिया है. इसके जरिए यूजर का बैंक अकाउंट खाली किया जा सकता है.
डिजिटल दौर में आज लोग अपना ज्यादातर समय ऑनलाइन बिता रहे हैं. जिसका फायदा साइबर अपराधी भी उठा रहे हैं. ऐसे अपराधी व्यक्ति को झांसे में लेते हैं और उनकी निजी जानकारी हासिल कर लेते हैं. इसके जरिए उस व्यक्ति के साथ बैंकिंग फ्रॉड भी किया जा सकता है. बैंक अकाउंट खाली करने के लिए अपराधी नए-नए तरीकों का इस्तेमाल करते हैं, जिनमें से एक तरीका है स्किमिंग (Skimming).
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
क्या है स्किमिंग (Skimming)
स्किमिंग में एटीएम में इस्तेमाल होने वाले कार्ड्स में मैग्नेटिक चिप के जरिए डिटेल्स चोरी की जाती हैं. साइबर अपराधी कार्ड के पिछले हिस्से पर मैग्नेटिक स्ट्रिप को पढ़कर क्रेडिट, डेबिट और एटीएम कार्ड्स की सारी डिटेल्स हासिल कर लेते हैं. ऐसा करने के लिए वह एटीएम या मर्चेंट पेमेंट टर्मिनल के कार्ड रीडर स्लॉट पर एक डिवाइस लगा देते हैं. यह स्किमर कार्ड की डिटेल्स को स्कैन कर लेता है. इसके बाद यह जानकारी स्टोर कर ली जाती है. स्किमिंग एटीएम, रेस्टोरेंट, दुकानों या दूसरी जगहों पर की जा सकती है. पिन को कैप्चर करने के लिए एक छोटे से कैमरा का उपयोग किया जाता है.
ऐसे रहे सुरक्षित
1. ATM उपयोग करते समय पिन की सुरक्षा करें.
2. एटीएम यूज करते समय अगर आपको कीपैड एटीएम पर अटैच नहीं दिखता है तो ट्रांजैक्शन करने से बचें.
3. एटीएम का इस्तेमाल करते समय अनजान व्यक्ति की मदद लेने से बचें.
4. अपने अकाउंट बैलेंस को समय-समय पर चेक करते रहें.
5. अपना पिन कहीं भी न लिखें साथ ही लाइन में मौजूद किसी भी अन्य व्यक्ति से इसे बचाएं.
03:19 PM IST