काम की खबर- ATM में पैसा है या नहीं, घर बैठे ये App देगा आपको सटीक जानकारी
ATM पर कैश निकालने जाएं और मशीन में नोट न हों तो क्या होगा? दूसरा ATM देखना पड़ेगा. यूनियन बैंक (Union Bank) ने ऐसी स्थिति में अपने ग्राहकों की मदद के लिए यू-मोबाइल (U Mobile) नाम का एक मोबाइल ऐप लॉन्च किया है.
यूनियन बैंक के पूरे देश में करीब 7000 एटीएम हैं. (Dna)
यूनियन बैंक के पूरे देश में करीब 7000 एटीएम हैं. (Dna)
ATM पर कैश निकालने जाएं और मशीन में नोट न हों तो क्या होगा? दूसरा ATM देखना पड़ेगा. यूनियन बैंक (Union Bank) ने ऐसी स्थिति में अपने ग्राहकों की मदद के लिए यू-मोबाइल (U Mobile) नाम का एक मोबाइल ऐप लॉन्च किया है. इससे ग्राहकों को पहले ही पता चल जाएगा कि ATM में नकदी है या नहीं.
बैंक ने इसके लिए जियो सर्वे की व्यवस्था की है. इसकी मदद से मोबाइल ऐप में देखा जा सकेगा कि बैंक के किस ATM में कैश है और कौन सा खाली है. जिस ATM में नकदी होगी उस पर हरा निशान दिखेगा जबकि खाली वाले ATM में लाल निशान.
यूनियन बैंक के पूरे देश में करीब 7000 एटीएम हैं. इस ऐप की खासियत यह भी है कि इस को 3 अलग-अलग दूरी (0-3km,3-5km,5-10km) में मौजूद ATM को चिन्हित कर सकते हैं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के CMD राजकिरण राय के मुताबिक यूनियन बैंक ऑफ इंडिया का यू-मोबाइल नाम का ऐप लॉन्च हो चुका है. इस ऐप से ATM में नकदी होने या खाली होने की जानकारी मिलेगी.
इस ऐप को डाउनलोड करने के लिए Google Play Store की मदद ले सकते हैं. बैंक की वेबसाइट पर भी इस मोबाइल ऐप का लिंक मिलेगा.
07:16 PM IST