क्या आप जानते हैं ATM कार्ड पर भी मिलता है दुर्घटना बीमा ? अगर नहीं, तो जरूर जान लें नियम और क्लेम करने का प्रॉसेस
एटीएम कार्ड चाहे प्राइवेट बैंक का हो या सरकारी, हर कार्ड के साथ कॉम्प्लीमेंट्री इंश्योरेंस कवर भी मिलता है. ये एक्सीडेंटल कवर 25 हजार से लेकर 20 लाख रुपए तक का हो सकता है.
ATM card पर भी मिलता है दुर्घटना बीमा, ज्यादातर लोगों को इसका पता नहीं होता. (Zee Biz)
ATM card पर भी मिलता है दुर्घटना बीमा, ज्यादातर लोगों को इसका पता नहीं होता. (Zee Biz)
आज के समय में ज्यादातर लोग ATM कार्ड का इस्तेमाल करते हैं. एटीएम के कारण हमें बहुत पैसे साथ लेकर चलने की जरूरत नहीं होती. जरूरत पड़ने पर कभी भी और कहीं भी इसकी मदद से रकम निकाली जा सकती है. लेकिन ATM कार्ड सिर्फ रकम निकालने का ही काम नहीं करता. एटीएम कार्ड से कई अन्य सुविधाएं भी मिलती हैं, जिनकी जानकारी हमें नहीं दी जाती. इन्हीं सुविधाओं में से एक है आपका एक्सीडेंटल बीमा.
जी हां, एटीएम कार्ड चाहे प्राइवेट बैंक का हो या सरकारी, हर कार्ड के साथ कॉम्प्लीमेंट्री इंश्योरेंस कवर भी मिलता है. ये एक्सीडेंटल कवर 25 हजार से लेकर 20 लाख रुपए तक का हो सकता है. एटीएम कार्ड की कैटेगरी के हिसाब से बीमा की रकम तय होती है. एटीएम कार्ड होल्डर की मौत या दुर्घटना की स्थिति में ये बीमा आश्रितों का सहारा भी साबित हो सकता है. आइए जानते हैं इसके बारे में.
एसबीआई की ओर से दो तरह के बीमा कवर होते हैं
पर्सनल एक्सीडेंटल इंश्योरेंस (डेथ) नॉन एयर : एसबीआई की वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक ये बीमा कवर डेबिट कार्ड होल्डर को हवाई यात्रा के अतिरिक्त आकस्मिक मृत्यु के लिए बीमा प्रदान करता है. यदि दुर्घटना की तिथि से पिछले 90 दिनों के दौरान एटीएम कार्ड का इस्तेमाल किया गया है, तो इस बीमा कवर के लिए क्लेम किया जा सकता है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
पर्सनल एयर एक्सीडेंटल इंश्योरेंस (डेथ): ये बीमा डेबिट कार्डधारक को केवल एयर एक्सीडेंटल डेथ के लिए कवर करता है. दुर्घटना की तारीख से 90 दिनों पहले तक यदि इस कार्ड के जरिए वित्तीय लेनदेन किया गया है, साथ ही जिस हवाई यात्रा में दुर्घटना घटी, उस यात्रा का टिकट डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करके खरीदा गया है, तो इंश्योरेंस के लिए क्लेम किया जा सकता है.
कार्ड की कैटेगरी के हिसाब से तय होता है बीमा
एसबीआई गोल्ड (मास्टरकार्ड/वीज़ा)
पर्सनल एक्सीडेंटल इंश्योरेंस (डेथ) नॉन एयर : 2,00,000 तक का बीमा
पर्सनल एयर एक्सीडेंटल इंश्योरेंस (डेथ): 4,00,000 तक का बीमा
एसबीआई प्लेटिनम (मास्टरकार्ड/वीज़ा)
पर्सनल एयर एक्सीडेंटल इंश्योरेंस (डेथ): 5,00,000 तक का बीमा
पर्सनल एयर एक्सीडेंटल इंश्योरेंस (डेथ): 10,00,000 तक का बीमा
एसबीआई प्राइड (बिजनेस डेबिट) (मास्टरकार्ड/वीज़ा)
पर्सनल एयर एक्सीडेंटल इंश्योरेंस (डेथ): 2,00,000 तक का बीमा
पर्सनल एयर एक्सीडेंटल इंश्योरेंस (डेथ): 4,00,000 तक का बीमा
एसबीआई प्रीमियम (बिजनेस डेबिट) (मास्टरकार्ड/वीजा)
पर्सनल एयर एक्सीडेंटल इंश्योरेंस (डेथ): 5,00,000 तक का बीमा
पर्सनल एयर एक्सीडेंटल इंश्योरेंस (डेथ): 10,00,000 तक का बीमा
एसबीआई वीज़ा सिग्नेचर/मास्टरकार्ड डेबिट कार्ड
पर्सनल एयर एक्सीडेंटल इंश्योरेंस (डेथ): 10,00,000 तक का बीमा
पर्सनल एयर एक्सीडेंटल इंश्योरेंस (डेथ): 20,00,000 तक का बीमा
क्लेम करने का तरीका
अगर किसी एटीएम कार्ड होल्डर की दुर्घटना में मौत हो जाती है तो कार्ड होल्डर के नॉमिनी को बैंक की उस ब्रांच में जाना होता है, जहां अकाउंट खोला गया था. वहां जाकर मुआवजे को लेकर एक एप्लीकेशन देनी होगी. बैंक में जरूरी दस्तावेज जमा करने होते हैं. कुछ दिनों बाद नॉमिनी को बीमा का क्लेम मिल जाता है लेकिन ध्यान रहे कि बैंकों के एटीएम कार्ड का उपयोग करने के 45 दिनों के भीतर मौत या दुर्घटना होने पर बीमा पॉलिसी के तहत संबंधित व्यक्ति के आश्रित मुआवजा के लिए क्लेम कर सकते हैं.
06:31 PM IST