ट्रेन और हवाई सेवा पर मौसम की मार, ये जानकारी है जरूरी
देश के कई हिस्सों में खराब मौसम (Weather) के चलते ट्रेन और फ्लाइट सेवा पर असर पड़ा है. ऐसे में अगर आप रविवार को यात्रा करने वाले हैं तो अपनी फ्लाइट या ट्रेन का स्टेटस जरूर चेक कर लें.
खराब मौसम के चलते ट्रेन और हवाई सेवाओं पर असर (फाइल फोटो)
खराब मौसम के चलते ट्रेन और हवाई सेवाओं पर असर (फाइल फोटो)
देश के कई हिस्सों में खराब मौसम (Weather) के चलते ट्रेन और फ्लाइट सेवा पर असर पड़ा है. ऐसे में अगर आप रविवार को यात्रा करने वाले हैं तो अपनी फ्लाइट या ट्रेन का स्टेटस जरूर चेक कर लें. एयरलाइंस ने अपने यात्रियों के लिए एडवाइजरी भी जारी की है. रेलवे की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक दिल्ली आने वाली लगभग 26 ट्रेनें घंटों देरी से चल रहीं थी.
विस्तारा एयरलाइंस ने कहीं ये बात
बजट एयरलाइंस Vistara ने अपने यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी करते हुए कहा है कि खराब मौसम के चलते वाराणसी (Varanasi) में खराब मौसम और कोहरा होने के चलते वहां जाने और वहां से चलने वाली फ्लाइट की सेवाओं पर असर पड़ा है. ऐसे में अगर आप वाराणसी से यात्रा करने वाले हैं तो अपनी फ्लाइट का स्टेटस जरूर चेक कर लें. फ्लाइट का स्टेटस देखने के लिए आप http://airvistara.com पर लागइन कर सकते हैं. इसके अलावा UK <flight no> लिख कर इस नम्बर पर 9289228888 एक SMS भेजा जा सकता है.
SpiceJet ने जारी की एडवाइजरी
बजट एयरलाइंस स्पासइजेट (SpiceJet) ने WeatherUpdate जारी करते हुए कहा है कि खराब मौसम के चलते भोपाल (Bhopal), वाराणसी (Varanasi) और ग्वालियर (Gwalior) एयरपोर्ट पर फ्लाइटों पर असर पड़ा है. ऐसे में ऐयरलाइसं ने खराब मौसम के चलते अपनी फ्लाइट का स्टेटस चेक करके ही घर से निकलने की सलाह दी है. फ्लाइट का स्टेटस चेक करने के लिए आप 24 घंटे और सातों दिन कभी भी कस्टम करेयर हेल्पलाइन नम्बर 91-9871803333 या 91-9654003333 पर फोन कर सकते हैं.
घने कोहरे के चलते दिल्ली की ओर आने वाली दो दर्जन से अधिक ट्रेनें देरी से चल रही हैं.
यहां देखें इन ट्रेनों की लिस्ट
ट्रेन नम्बर 22437 इलाहाबाद - आनंद विहार हमसफर एक्सप्रेस - 02 घंटा लेट
ट्रेन नम्बर 15707 कटिहार - अमृतसर एक्सप्रेस - 04.15 घंटे लेट
ट्रेन नम्बर 13483 मालदा - दिल्ली जंग्शन , फरक्का एक्सप्रेस - 3.15 घंटे लेट
ट्रेन नम्बर 12801 पुरी - नई दिल्ली, पुरुषोत्तम एक्सप्रेस - 4.45 घंटे लेट
ट्रेन नम्बर 12397 गया - नई दिल्ली, महाबोधी एक्सप्रेस - 3.15 घंटे लेट
TRENDING NOW
ट्रेन नम्बर 12565 दरभंगा - नई दिल्ली , बिहार संपर्क क्रांति - 2.30 घंटे लेट
ट्रेन नम्बर 12555 गोरखपुर - हिसार , गोरखधाम एक्सप्रेस - 2.00 घंटे लेट
ट्रेन नम्बर 15955 डिब्रुगढ़- दिल्ली जंग्शन, ब्रहम्पुत्र मेल - 2.45 घंटे लेट
01:37 PM IST