खराब मौसम और प्रदर्शनों के चलते कई फ्लाइटें प्रभावित, जारी हुई एडवाइजरी
खराब मौसम (IMD Update) और पूर्वोत्तर राज्यों में चल रहे प्रदर्शन के चलते देश के कई एयरपोर्ट पर फ्लाइटें प्रभावित हो रही हैं. ऐसे में एयरलाइंस कंपनियों ने एडवाइजरी जारी की है.
देश के कई हिस्सों में फ्लाइटें प्रभावित, अपनी फ्लाइट का स्टेटस चेक करें (फाइल फोटो)
देश के कई हिस्सों में फ्लाइटें प्रभावित, अपनी फ्लाइट का स्टेटस चेक करें (फाइल फोटो)
खराब मौसम (IMD Update) और पूर्वोत्तर राज्यों में चल रहे प्रदर्शन के चलते देश के कई एयरपोर्ट पर फ्लाइटें प्रभावित हो रही हैं. ऐसे में एयरलाइंस कंपनियों ने एडवाइजरी जारी की है. एयरलाइंस ने अपने ग्राहकों को फ्लाइट का स्टेटस चेक कर ही घर से निकलने की सलाह दी है.
विस्तारा ने कैंसिल की ये फ्लाइट
Vistara एयरलाइंस से भी ट्वीट कर कहा है कि श्रीनगर में खराब मौसम और कोहरे के चलते श्रीनगर जाने और आने वाली फ्लाइटों पर असर पड़ा है. एयरलाइंस ने खराब मौसम के चलते श्रीनगर (Srinagar) से दिल्ली (Delhi) आने और जाने वाली फ्लाइट संख्या UK611 (Delhi-Srinagar),UK612 (Srinagar-Delhi) को कैंसिल कर दिया है. यात्रियों को फ्लाइट का स्टेटस चेक करने की सलाह दी गई है. ऐसे में अपनी फ्लाइट का स्टेटस जरूर चेक कर लें. विस्तारा एयरलाइंस की फ्लाइटों का स्टेटस चेक करने के लिए कंपनी की वेबसाइट http://airvistara.com पर लॉगइन किया जा सकता है. वहीं UK <flight no> लिख कर 9289228888 नम्बर पर मैसेज करके भी फ्लाइटों का स्टेटस जाना जा सकता है.
#TravelUpdate: Due to bad weather (poor visibility) in Srinagar, Flight UK611 (Delhi-Srinagar) and Flight UK612 (Srinagar-Delhi) has been cancelled for today. Customers may contact our Airport Ticketing offices or call 24X7 customer service centre on +919289228888 for assistance.
— Vistara (@airvistara) December 11, 2019
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
स्पाइस जेट ने कही ये बात
Spicejet एयरलाइंस की ओर से यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी करते हुए कहा गया है कि श्रीनगर में खराब मौसम और कोहरे के चलते श्रीनगर जाने और आने वाली फ्लाइटों पर असर पड़ा है. ऐसे में एयरलाइंस ने अपने यात्रियों से घर से निकलने के पहले फ्लाइट का स्टेटस चेक करके एयरपोर्ट पहुंचने की सलाह दी है. एयरलाइंस ने बंगलुरू ( Bengaluru) एयरपोर्ट पर भी खराब मौसम के चलते फ्लाइटें प्रभावत होने की बात कही है.
#WeatherUpdate: Due to bad weather at Srinagar (SXR), all departures/arrivals and their consequential flights might get affected. Passengers are requested to keep a check on their flight status via https://t.co/VkU7yLB2ny.
— SpiceJet (@flyspicejet) December 11, 2019
IndiGo एयरलाइंस ने कहा घर से जल्दी निकलें
इंडिगो एयरलाइंस ने अपने यात्रियों को एडवाइजरी जारी करते हुए कहा है कि जोरहाट में 11 दिसम्बर को बंद और चल रहे विरोध प्रदर्शन के चलते ट्रांस्पोर्ट सिस्टम पर असर पड़ रहा है. ऐसे में अगर आप जोरहाट में है और फ्लाइट पकड़ने वाले हैं तो घर से थोड़ा जल्दी निकलें तो बेहतर होगा. IndiGo एयरलाइंस की फ्लाइट का स्टेटस चेक करने के लिए ST <flight no.><flight date> लिख कर इस नम्बर पर 566772 SMS करें.
11:09 AM IST