काठमांडू के लिए VISTARA शुरू कर रही 15 नवंबर से नॉन-स्टॉप फ्लाइट, इस शहर से भर सकेंगे उड़ान,नोट करें किराया और शिड्यूल
VISTARA non-stop flight to Kathmandu: मुंबई और काठमांडू के बीच नई नॉन-स्टॉप फ्लाइट की सर्विस 25 मार्च 2023 तक मिलेगी. एयरलाइन ने इन फ्लाइट के लिए शिड्यूल भी जारी कर दिया है.
VISTARA non-stop flight to Kathmandu: अगर आप इस सर्दी में छुट्टियां (हॉलिडे) बिताने नेपाल की राजधानी काठमांडू जाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. घरेलू एयरलाइन विस्तारा (VISTARA) आगामी 15 नवंबर 2022 से मुंबई और काठमांडू के बीच नई नॉन-स्टॉप फ्लाइट (Mumbai To Kathmandu Flight) शुरू करने जा रही है. कंपनी ने इसके लिए बुकिंग ओपन कर दिया है.एयरलाइन इस फ्लाइट में रिटर्निंग किराया भी ऑफर कर रही है.एयरलाइन ने इन फ्लाइट के लिए शिड्यूल भी जारी कर दिया है.
कहां करा सकते हैं फ्लाइट बुक
विस्तारा की इन फ्लाइट्स के लिए बुकिंग अब ऑनलाइन, ट्रैवल एजेंसियों (ओटीए) और ट्रैवल एजेंटों के माध्यम से एयरलाइन की वेबसाइट, विस्तारा के आईओएस और एंड्रॉयड मोबाइल ऐप सहित सभी चैनलों पर ओपन हो गई है. मुंबई और काठमांडू के बीच नई नॉन-स्टॉप फ्लाइट (VISTARA new flights for Kathmandu) की सर्विस 25 मार्च 2023 तक मिलेगी. मुंबई और काठमांडू फ्लाइट के लिए शुरुआती रिटर्न्स किराया 17,899 रुपये है.
फ्लाइट शिड्यूल कर लीजिए नोट
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
विस्तारा की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, फ्लाइट नंबर UK 151 आगामी 15 नवंबर से हर रोज मुंबई से 7 बजकर 25 मिनट पर रवाना होगी और 10 बजकर 30 मिनट पर काठमांडू पहुंच जाएगी. इसी तरह, फ्लाइट नंबर UK 152, काठमांडू से हर रोज 11 बजकर 30 मिनट पर डिपार्चर होगी और 14 बजकर 5 मिनट पर मुंबई पहुंच जाएगी.
दिल्ली-काठमांडू फ्लाइट भी है उपलब्ध
विस्तारा दिल्ली से काठमांडू के लिए भी नॉन-स्टॉप फ्लाइट (VISTARA Delhi To Kathmandu Flight) ऑपरेट करती है. दिल्ली-काठमांडू-दिल्ली के लिए राउंड-ट्रिप ऑल-इनक्लूसिव किराया 16,499 रुपये से शुरू होता है और काठमांडू-दिल्ली-काठमांडू के लिए राउंड-ट्रिप ऑल-इनक्लूसिव किराया 26,299 नेपाली रुपये से शुरू होता है.
टाटा समूह और सिंगापुर एयरलाइन का ज्वाइंट वेंचर है विस्तारा
विस्तारा (VISTARA) एयरलाइन डोमेस्टिक फ्लाइट के अलावा कई इंटरनेशनल फ्लाइ्ट्स को भी ऑपरेट करती है.विस्तारा एयरलाइन में 51 प्रतिशत हिस्सेदारी टाटा समूह की है, जबकि बाकी हिस्सेदारी सिंगापुर एयरलाइन की है. हालांकि, सिंगापुर एयरलाइन का कहना है कि विस्तारा का एयर इंडिया में विलय के लिए बातचीत जारी है.
05:13 PM IST