स्टूडेंट्स के लिए VISTARA का स्पेशल ऑफर, हवाई टिकट पर हर बार मिलेगा शानदार डिस्काउंट
Vistara Student Discount: यह ऑफर सिर्फ उन्हीं स्टूडेंट्स के लिए है जो अपनी पढ़ाई भारत में कर रहे हों. साथ ही इन टिकट पर बुकिंग भी सिर्फ भारत में मान्य होगा. इसके तहत स्टूडेंट्स इकोनॉमी क्लास में सफर कर सकेंगे.
इस ऑफर की बुकिंग सिर्फ विस्तारा की वेबसाइट airvistara.com पर ही की जा सकेगी. (फोटो साभार - विस्तारा फेसबुक पेज)
इस ऑफर की बुकिंग सिर्फ विस्तारा की वेबसाइट airvistara.com पर ही की जा सकेगी. (फोटो साभार - विस्तारा फेसबुक पेज)
निजी क्षेत्र की एयरलाइन विस्तारा ने स्टूडेंट्स के लिए एक बेहद खास ऑफर Vistara Student Discount लेकर आया है. इस ऑफर में स्टूडेंट्स को हवाई टिकट की बुकिंग पर 10 प्रतिशत तक का डिस्काउंट हर बार मिल रहा है. अगर आप स्टूडेंट्स हैं तो कुछ सामान्य शर्तों और नियमों का पालन कर इस गर्मी की छुट्टी में विस्तारा के साथ उड़ान भर सकते हैं. यह ऑफर सिर्फ उन्हीं स्टूडेंट्स के लिए है जो अपनी पढ़ाई भारत में कर रहे हों. साथ ही इन टिकट पर बुकिंग भी सिर्फ भारत में मान्य होगा. इसके तहत स्टूडेंट्स इकोनॉमी क्लास में सफर कर सकेंगे.
ऐसे छात्र ले सकेंगे ऑफर का मजा
विस्तारा एयरलाइन के इस खास ऑफर के लिए छात्र का भारत में पढ़ाई करना अनिवार्य है. साथ ही वह किसी बोनफाइड स्कूल या एक शैक्षिक प्रतिष्ठान में पढ़ाई करता हो, वह इस ऑफर का लुत्फ ले सकता है. यहां एक बात खास तौर पर ध्यान दें कि यात्रा की तारीख के दिन छात्र की न्यूनतम आयु 12 साल या इससे अधिक होनी चाहिए. इस ऑफर के तहत यात्रा के दौरान स्टूडेंट्स को अपने शैक्षणिक संस्थान का आईकार्ड (पहचान-पत्र) साथ रखना होगा. चेक-इन के दौरान इसकी जांच की जाएगी.
Get your vacation mode on! Students get 10% discount when booking on https://t.co/IZ9taSJiWX. Visit https://t.co/MfWxc8kbgw to know more. pic.twitter.com/Y8nS8E7kcT
— Vistara (@airvistara) June 11, 2019
डिस्काउंट का गणित
विस्तारा स्टूडेंट्स डिस्काउंट में वयस्क के किराये पर 10 प्रतिशत तक का डिस्काउंट दिया जाएगा. इसमें इकोनॉमी स्टैंडर्ड और इकोनॉमी फ्लेक्सी फेयर शामिल होगा. ध्यान रखें कि यह डिस्काउंट इकोनॉमी लाइट और अन्य सभी प्रीमियम इकोनॉमी और बिजनेस क्लास बुकिंग में नहीं दिया जाएगा.
TRENDING NOW
इतने वजन तक ले जा सकेंगे सामान
स्टूडेंट्स के लिए पेश किए गए इस ऑफर में इकोनॉमी स्टैंडर्ड में 15 किलोग्राम तक और इकोनॉमी फ्लेक्सी में 20 किलोग्राम तक वजन का चेक-इन बैगेज ले जाने की अनुमति होगी. हैंड बैगेज की सीमा 7 किलोग्राम होगी. इस ऑफर की बुकिंग सिर्फ विस्तारा की वेबसाइट airvistara.com पर ही की जा सकेगी.
02:48 PM IST