VISTARA कराएगी ड्रीमलाइनर फ्लाइट में सफर, भारत की पहली ऐसी घरेलू एयरलाइन होगी
VISTARA Boeing Dreamliner: यह विमान (Boeing 787-9) शुक्रवार को यहां से बोइंग के प्लांट से उड़ान भरेगा और शनिवार को यानी 29 फरवरी को दोपहर 2 बजे दिल्ली पहुंचेगा.
विस्तारा इस नई फ्लाइट पर से 2 मार्च 2020 को पर्दा उठाएगी.
विस्तारा इस नई फ्लाइट पर से 2 मार्च 2020 को पर्दा उठाएगी.
VISTARA Boeing Dreamliner: आने वाले कुछ ही दिनों में घरेलू विमानन कंपनी विस्तारा (VISTARA) आपको अपने नए विमान ड्रीमलाइनर (Dreamliner) से सफर कराएगी. यह विमान काफी हाईटेक और कई तरह की खूबियों से भरा है. दरअसल, विस्तारा को बोइंग (Boeing) के पहले ड्रीमलाइनर विमान की सप्लाई हो गई है. कंपनी बोइंग 787-9 ड्रीमलाइनर विमान का परिचालन करने वाली पहली भारतीय विमानन कंपनी बन जाएगी. कंपनी के अधिकारियों ने शुक्रवार को यहां बताया कि इस विमान की पंजीयन संख्या वीटी-टीएसडी है. यह विमान (Boeing 787-9) शुक्रवार को यहां से बोइंग के प्लांट से उड़ान भरेगा और शनिवार को यानी 29 फरवरी को दोपहर 2 बजे दिल्ली पहुंचेगा.
विस्तार ने बोइंग से छह ड्रीमलाइनर विमान खरीदे है. दूसरा ड्रीमलाइनर भी कंपनी को जल्द ही मिलने वाला है. पीटीआई की खबर के मुताबिक, इस विमान में तीन श्रेणियों बिजनेस, प्रीमियम इकोनॉमी और इकोनॉमी में 299 सीटें हैं. अधिकारियों ने बताया कि इस विमान की तीनों कैटेगरी में हर सीट के साथ पैनासोनिक का एचडी डिस्प्ले वाला टेलीविजन लगा है तथा इसमें वाई-फाई (Wi-Fi) इंटरनेट की भी सुविधा है.
We've been waiting for the perfect moment to unveil the dream to you. It's coming soon, stay tuned. #ExperienceTheDream pic.twitter.com/0ZhputaIKe
— Vistara (@airvistara) February 27, 2020
विस्तारा इस नई फ्लाइट पर से 2 मार्च 2020 को पर्दा उठाएगी. कंपनी ने इस संबंध सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जानकारी दी है. इस बारे में बोइंग इंडिया (Boeing India) ने भी ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. टाटा ग्रुप और सिंगापुर एयरलाइंस लिमिटेड के इस ज्वाइंट वेंचर विस्तारा ने पहली फ्लाइट की शुरुआत 9 जनवरी 2015 को की थी.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
विस्तारा की पहली फ्लाइट दिल्ली और मुंबई के बीच शुरू की गई थी. पिछले महीने ही एयरलाइंस ने ऑपरेशन के 5 साल पूरे किए हैं. पांच साल पूरे होने पर एयरलाइन ने डोमेस्टिक फ्लाइट के लिए 995 रुपये की शुरुआती टिकट पर सफर का ऑफर भी दिय़ा था, जबकि इंटरनेशल फ्लाइट की शुरुआती टिकट 14555 रुपये रखी थी.
03:01 PM IST