इस एयरलाइंस ने बैंकाक के लिए शुरू की नई फ्लाइट, जानिए क्या है किराया
बजट एयरलाइंस विस्तारा ने 27th August 2019 को दिल्ली से बैंकाक के लिए फ्लाइट शुरू कर दी है. ये डेली फ्लाइट दिल्ली से बैंकाक के लिए सुबह 8.25 बजे रवाना हुई. शुरुआत में दिल्ली से बैंकाक जाने और वापस आने का राउंड ट्रिप किराया 16932 रुपये रखा गया है.
विस्तारा एयरलाइंस ने बैंकाक के लिए सीधी फ्लाइट शुरू की (फाइल फोटो)
विस्तारा एयरलाइंस ने बैंकाक के लिए सीधी फ्लाइट शुरू की (फाइल फोटो)
बजट एयरलाइंस विस्तारा ने 27th August 2019 को दिल्ली से बैंकाक के लिए फ्लाइट शुरू कर दी है. ये डेली फ्लाइट दिल्ली से बैंकाक के लिए सुबह 8.25 बजे रवाना हुई. शुरुआत में दिल्ली से बैंकाक जाने और वापस आने का राउंड ट्रिप किराया 16932 रुपये रखा गया है.
ये होगी इस फ्लाइट की टाइमिंग
विस्तारा एयरलाइंस की दिल्ली से बैंकाक की फ्लाइट UK 121 नाम से चलेगी. ये फ्लाइट सुबह 8.25 बजे दिल्ली से रवाना होगी और लगभग 2.15 बजे बैंकाक पहुंचेगी. वापसी में यह फ्लाइट UK 122 नाम से चलाई जाएगी. ये फ्लाइट बैंकाक से दोपहर 3.15 बजे चलेगी और शाम 5.55 बजे दिल्ली पहुंचेगी.
कंपनी की तीसरी इंटरनेशनल फ्लाइट होगी
विस्तारा एयरलाइंस के लिए बैंकाक की फ्लाइट तीसरी इंटरनेशनल फ्लाइट होगी. इस फ्लाइट के लिए कंपनी Airbus A320neo जहाजों का इस्तेमाल करेगी. इस विमान में बिजनेस क्लास, प्रीमियम इकोनॉमी और इकोनॉमी क्लास की सीटें होंगी.
फ्लाइट के दौरान मिलेगी ये खास सुविधा
विमान में वायरलेस इंटरटेंटमेंट स्ट्रीमिंग सर्विस दी जा रही है. इसके जरिए यात्रा के दौरान यात्री अपनी पसंद के टीवी शो, फिल्में आदि देख सकेंगे. इस फलाइट की टिकटों की बुकिंग विस्तारा एयरलाइंस की वेबसाइट www.airvistara.com, कंपनी के ऐप या ऑनलाइन ट्रेवल एजेंसीज के जरिए की जा सकती है.
TAGS:
Reported By:
विवेक तिवारी
Written By:
ज़ीबिज़ वेब टीम
Updated: Tue, Aug 27, 2019
12:15 PM IST
12:15 PM IST
नई दिल्ली
ट्रेंडिंग न्यूज़