आम आदमी को सस्ती हवाई यात्रा कराएगी Vistara एयरलाइन, जानिए क्या है प्लान
विस्तारा एयरलाइन (Vistara Airline) सस्ती हवाई यात्रा के लिए एक और उपाय करने जा रही है. एयरलाइन के बेड़े में 3 साल में शामिल होने वाले 50 विमान में से कुछ विमानों में केवल इकोनॉमी क्लास (Economy Class) की ही सीटें होंगी.
विस्तारा बिजनेस एक्सपेंशन करेगी. (Dna)
विस्तारा बिजनेस एक्सपेंशन करेगी. (Dna)
विस्तारा एयरलाइन (Vistara Airline) सस्ती हवाई यात्रा के लिए एक और उपाय करने जा रही है. एयरलाइन के बेड़े में 3 साल में शामिल होने वाले 50 विमान में से कुछ विमानों में केवल इकोनॉमी क्लास (Economy Class) की ही सीटें होंगी. कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) लीज्ली थंग के मुताबिक यह विमानन क्षेत्र की चुनौतियों का मुकाबला करने की रणनीति का हिस्सा है. थंग ने कहा कि विस्तारा बिजनेस एक्सपेंशन करेगी.
थंग ने कहा, 'कंपनी इन फ्लाइटों को उन रूटों पर चलाएगी जिस पर बिजनेस श्रेणी या प्रीमियम इकॉनमी श्रेणी की मांग कम है. इन विमानों का सीधा मकसद सही बाजार में सही उत्पाद और विकल्प देना है.'
कंपनी के पास 39 विमान हैं. इनमें 19 A-320 नियो, 13 A-320 सीईओ और 7 बोइंग B-737-800 एनजी विमान शामिल हैं. कंपनी के बेड़े में शामिल A-320 नियो विमानों में से एक पूरी तरह से इकोनॉमी श्रेणी वाला विमान है. बाकी A-320 नियो और A-320 सीईओ विमानों में तीनों श्रेणियों की सीटें हैं. इसके अलावा बोइंग बी-737 विमनों में बिजनेस और इकॉनोमी श्रेणी की सीटें हैं.
TRENDING NOW
इंडिगो शुरू करेगी चीन में उड़ान
उधर एयरलाइन कंपनी इंडिगो (Indigo) कोडशेयर के जरिए यूरोप में अपनी पहुंच बढ़ाने के बाद अब खासतौर से चीन में अपने परिचालन का विस्तार करने के बारे में सोच रही है. वर्तमान में इंडिगो के बेड़े में 200 से अधिक विमान हैं और कंपनी रोजाना 1,500 उड़ानों का परिचालन करती हैं जिनमें 60 घरेलू और 23 अंतर्राष्ट्रीय गंतव्य स्थान शामिल हैं.
गोएयर ने विंटर शेड्यूल में जोड़ी 22 नई उड़ानें
बजट एयरलाइन गोएयर (GoAir) ने भी बीते दिनों लगातार बढ़ते नेटवर्क के लिए 22 नई उड़ानों को जोड़ने की घोषणा की थी. इनमें वाराणसी और इंदौर के रूप में दो नए रूटों के अलावा इसके मौजूदा नेटवर्क जैसे बेंगलुरु-कोच्चि, कोच्चि-हैदराबाद, दिल्ली-वाराणसी, अहमदाबाद-वाराणसी, दिल्ली-इंदौर, अहमदाबाद-इंदौर पर नए कनेक्शन और दिल्ली-गोवा सेक्टर पर 6 नए कनेक्शन्स शामिल हैं.
08:40 PM IST