दिल्ली एयरपोर्ट की ओर जा रहे हों तो इस बात का रखें ध्यान, जारी की गई एडवाइजरी
यदि आप दिल्ली एयरपोर्ट से यात्रा करने वाले हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है. दरअसल दिल्ली हवाईअड्डे की ओर दिल्ली व एनसीआर की ओर से आने वाले अलग - अलग रास्तों पर भारी ट्रैफिक जाम की स्थिति है. ऐसे में विमानन कंपनियों की ओर से अपने यात्रियों को समय से कुछ देर पहले एयरपोर्ट के लिए निकलने की सलाह दी गई है.
दिल्ली हवाईअड्डे की ओर जा रहे हैं तो इस बात का रखें ध्यान (फाइल फोटो)
दिल्ली हवाईअड्डे की ओर जा रहे हैं तो इस बात का रखें ध्यान (फाइल फोटो)
यदि आप दिल्ली एयरपोर्ट से यात्रा करने वाले हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है. दरअसल दिल्ली हवाईअड्डे की ओर दिल्ली व एनसीआर की ओर से आने वाले अलग - अलग रास्तों पर भारी ट्रैफिक जाम की स्थिति है. ऐसे में विमानन कंपनियों की ओर से अपने यात्रियों को समय से कुछ देर पहले एयरपोर्ट के लिए निकलने की सलाह दी गई है.
विमानन कंपनी ने जारी की एडवाइजरी
बजट विमानन कंपनी विस्तारा की ओर से जारी की गई एक एडवाइजरी में साफ तौर पर कहा गया है कि दिल्ली और एनसीआर की ओर से आने वाले रूटों पर भारी ट्रैफिक जाम की स्थिति है. ऐसे में दिल्ली व एनसीआर से जो यात्री विस्तारा की उड़ानों को पकड़ने के लिए दिल्ली हवाईअड्डे पर पहुंचना चाहते हैं वो पर्याप्त समय ले कर घर से निकलें.
#TravelUpdate : There is heavy traffic congestion en route airport from Delhi/NCR. Customers travelling from Delhi/NCR are advised to allow sufficient time for their journey to airport. Thank you.
— Vistara (@airvistara) July 30, 2019
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कई जगहों पर निकल रही है कावंड यात्रा
दरअसल दिल्ली व एनसीआर में कई जगहों पर कावंड यात्रा निकाली जा रही है. सड़कों पर निकाले जा रहे भारी भरकम जुलूस के तहत दिल्ली और एनसीआर में कई जगहों पर जाम की स्थिति पैदा हो रही है. ऐसे में विमानन कंपनियों की ओर से यात्रियों से जल्द एयरपोर्ट पहुंचने की अपील की जा रही है.
03:38 PM IST