गुजरात को मिला तीसरा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा, कैबिनेट ने सूरत एयरपोर्ट को घोषित किया इंटरनेशनल एयरपोर्ट
Surat International Airport: गुजरात के सूरत हवाई अड्डे को इंटरनेशनल एयरपोर्ट का दर्जा मिल गया है. पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली केंद्रीय मंत्रीमंडल की बैठक ने ये फैसला किया है.
Surat International Airport: गुजरात को एक नया इंटरनेशनल एयरपोर्ट मिल गया है. पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली केंद्रीय मंत्रीमंडल ने सूरत हवाई अड्डे को अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा घोषित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. आपको बता दें कि गुजरात के अहमदाबाद में सरदार वल्लभभाई पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट है. ये एयरपोर्ट गांधीनगर और अहमदाबाद दोनों में स्थित है. इसके अलावा राजकोट में भी इंटरनेशनल एयरपोर्ट है. धोलेरा में इंटरनेशनल एयरपोर्ट बन रहा है.
Surat International Airport: पीएम मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रीमंडल ने दी मंजूरी
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने शुक्रवार को सूरत हवाई अड्डे को अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा घोषित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी. एक आधिकारिक बयान में कहा गया,'यह रणनीतिक कदम अभूतपूर्व आर्थिक क्षमता को उजागर करने के लिए है, जिससे सूरत अंतरराष्ट्रीय विमानन परिदृश्य में एक प्रमुख केंद्र बन जाएगा और क्षेत्र में समृद्धि के एक नए युग को बढ़ावा मिलेगा.' यह फैसला प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल ने लिया.
Surat International Airport: सूरत और हॉन्ग कॉन्ग के लिए शुरू हो सकती है फ्लाइट
केंद्रीय मंत्रीमंडल ने अपने बयान में कहा गया कि सूरत हवाई अड्डे को अंतरराष्ट्रीय दर्जा देने से आर्थिक वृद्धि में तेजी लाने में साहयता मिलेगी. साथ ही विदेशी निवेश आकर्षित करने और राजनयिक संबंधों को मजबूत करने में मदद मिलेगी. सूरत हवाई अड्डे का अंतर्राष्ट्रीय दर्जा होना यात्री यातायात और कार्गो संचालन में बढ़ोतरी के साथ ही क्षेत्रीय विकास के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर प्रदान करेगा.' सूरत एयरपोर्ट से दुबई और हॉन्ग कॉन्ग के लिए डायरेक्ट फ्लाइट शुरू हो सकती है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
नागरिक विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा था कि सूरत एयरपोर्ट से अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट्स शुरू करने के लिए प्रतिबद्ध है. गौरतलब है कि गुजरात में अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के अलावा नौ घरेलू एयरपोर्ट हैं. दो प्राइवेट एयरपोर्ट और तीन मिलिट्री बेस है.
09:50 PM IST