Spicejet ने अपने यात्रियों के लिए खास इंतजाम, वायरस को मारने में होगी आसानी
25 मई से शुरू हो रहीं घरेलू उड़ानों पर Air india के अलावा दूसरी प्राइवेट एयरलाइन ने अपना शेड्यूल बताना शुरू कर दिया है.
Air india के बुकिंग दफ्तर से भी टिकट मिल रहा है. (Reuters)
Air india के बुकिंग दफ्तर से भी टिकट मिल रहा है. (Reuters)
25 मई से शुरू हो रहीं घरेलू उड़ानों पर Air india के अलावा दूसरी प्राइवेट एयरलाइन ने अपना शेड्यूल बताना शुरू कर दिया है. Air india के बाद Spicejet ने कहा है कि वह सोमवार से फ्लाइट शुरू कर रही है. वह कुल 41 डेस्टिनेशन पर उड़ान सेवा देगी. covid 19 virus को मारने के लिए हर aircraft में सिंथेटिक लेदर सीट लगी है, जिसे sanitise करना आसान है.
रोजाना 204 फ्लाइट
Spicejet के लेटर के मुताबिक इस दौरान Social distancing समेत दूसरी सभी गाइडलाइन को सख्ती से माना जाएगा. एयरलाइन के मुताबिक 41 घरेलू डेस्टिनेशन पर रोजाना करीब 204 फ्लाइट उड़ेंगी. इनमें udan योजना का रूट भी शामिल है.
उड़ान से पहले सैनिटाइजेशन
Spicejet के चेयरमैन अजय सिंह ने कहा कि उड़ान से पहले हर एयरक्राफ्ट को sanitize किया जाएगा. सारे Sop माने जाएंगे. बता दें कि इससे पहले Air India ने टिकट बुकिंग शुरू करने का ऐलान किया था. एयर इंडिया ने tweet में कहा कि यात्री सरकारी गाइडलाइन को मानते हुए air ticket बुक करा सकते हैं. इसके लिए वे एजेंट की मदद भी ले सकते हैं. Air india के बुकिंग दफ्तर से भी टिकट मिल रहा है.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
Goair 1 जून से देगी सेवा
हालांकि न्यूज एजेंसी Pti ने Goair के सूत्रों के हवाले से बताया है कि वह 1 जून से Domestic route पर उड़ान शुरू करेगी. सूत्रों के मुताबिक flight operation और नियामक से जुड़ी कुछ दिक्कतों के कारण गोएयर को देरी हो रही है. गोएयर को छोड़ शेष सभी भारतीय विमानन कंपनियों ने शुक्रवार से टिकटों की बिक्री शुरू कर दी है.
किराया भी तय
दूसरी तरफ, सरकार ने किराया भी तय कर दिया है. मसलन दिल्ली से मुंबई के बीच हवाईयात्रा की कीमत 25 मई से 24 अगस्त तक 3 महीने के लिए 3,500 रुपये से 10,000 रुपये तक तय है.
7 भागों में बंटीं उड़ानें
उड़ानें भी 7 भागों में बंटी हुई हैं. पहली 40 मिनट से कम की उड़ान, दूसरी 40 से 60 मिनट की उड़ान, तीसरी 60 से 90 मिनट की उड़ान, चौथी 90 से 120 मिनट की उड़ान, पांचवीं 120 से 150 मिनट की उड़ान, छठी 150 से 180 मिनट की उड़ान और सातवीं 180 से 210 मिनट तक की उड़ान तय है. इसके साथ ही किराया भी तय हुआ है.
Zee Business Live TV
Sop जारी
Airport अथॉरिटी ने भी यात्रियों के लिए जरूरी Sop (Standard operating procedure) जारी कर दिया है. इसको न मानने वाले यात्री को एयरपोर्ट में एंट्री नहीं मिलेगी.
कोरोना वायरस से लड़ना है, सैनिटाइजर इस्तेमाल करना है#StayHomeSaveLifes #COVID19 #StayHome @AnilSinghvi_ pic.twitter.com/lyImUmwf5r
— Zee Business (@ZeeBusiness) April 15, 2020
कैश की किल्लत होगी दूर
केंद्रीय नागर विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि रिजर्व बैंक ने कर्ज की किस्त के भुगतान से राहत की डेडलाइन बढ़ाने से विमानन क्षेत्र की कंपनियों मसलन हवाईअड्डों, एयरलाइन और जमीनी कार्य करने वाली कंपनियों को फायदा होगा. इन कंपनियों के पास कैश की किल्लत दूर होगी.
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने कोविड-19 (covid 19) संकट के मद्देनजर कर्जदारों को emi टालने के लिए मौका दिया है. इसे बढ़ाकर 31 अगस्त, 2020 कर दिया गया है. कोरोना वायरस की वजह से लागू Lockdown से विमानन क्षेत्र बुरी तरह प्रभावित है. उड़ानें बंद हैं. लगभग सभी एयरलाइंस कंपनियों ने या तो अपने कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाया है, या उनके वेतन में कटौती की है.
04:57 PM IST