SpiceJet ने अपने पायलटों को दिया एनिवर्सरी गिफ्ट, अब हर महीने मिलेगी इतने लाख रुपये सैलरी
SpiceJet Pilots Salary: एयरलाइन कंपनी स्पाइसजेट ने अपनी 18वीं एनिवर्सरी पर पायलटों को तोहफा देते हुए उनकी सैलरी में भारी इजाफा कर दिया है.
(Source: Reuters)
(Source: Reuters)
SpiceJet Pilots Salary: एयरलाइन कंपनी SpiceJet अपनी 18वीं एनिवर्सरी को सेलिब्रेट कर रही है, जिसका जश्न मनाते हुए स्पाइसजेट ने अपने पायलटों की सैलरी में भारी इजाफा कर दिया है. मंगलवार को जारी एक रिलीज में स्पाइसजेट ने बताया कि 75 घंटे की उड़ान के लिए किसी कैप्टन की सैलरी को बढ़ाकर 7.5 लाख रुपये प्रति माह कर दिया गया है. नई रिवाइज्ड सैलरी 16 मई, 2023 से लागू हो जाएगी. एयरलाइन ने इससे पहले नवंबर 2022 में अपने पायलटों की सैलरी को बढ़ाया था.
स्पाइसजेट ने बताया कि पायलटों के अलावा, ट्रेनर्स (डीई, टीआरआई) और फर्स्ट ऑफिसर्स के सैलरी में भी इसी अनुपात में वृद्धि की गई है. इसके अतिरिक्त, एयरलाइन ने अपने कप्तानों के लिए प्रति माह 1,00,000/- रुपये तक के कार्यकाल से जुड़े मासिक लॉयल्टी पुरस्कार की घोषणा की है जो उनके मासिक पारिश्रमिक के अतिरिक्त होगा.
नवंबर में बढ़ी थी पायलटों की सैलरी
SpiceJet ने इसके पहले नवंबर 2022 में अपने पायलटों की सैलरी को रिवाइज्ड किया था. जिसमें 80 घंटे की उड़ान के लिए कैप्टन की सैलरी बढ़ाकर 7 लाख रुपये प्रति माह कर दिया गया था.
धांसू ऑफर्स लेकर स्पाइसजेट
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
अपनी 18वीं एनिवर्सरी पर स्पाइसजेट अपने कस्टमर्स के लिए धांसू ऑफर्स लेकर आई है. समें पैसेंजर्स को मात्र 1818 रुपए की फ्लाइट बुक कराने का मौका मिल रहा है. स्पाइसजेट का ये खास ऑफर रेगुलर पैसेंजर्स के लिए है. एयरलाइन ने वनवे डोमेस्टिक फेयर मात्र 1818 रुपए से स्पेशल सेल अनाउंस की है. ये ऑफर खास तौर पर Bengaluru-Goa और Mumbai-Goa जैसे रूट्स के लिए है. सेल का फायदा पैसेंजर्स 23 मई से 28 मई तक उठा सकते हैं. ट्रेवल करने के लिए आप फ्लाइट को ऑफर के तहत 1 जुलाई से 30 मार्च, 2024 के बीच बुक कर सकते हैं.
SpiceJet की m-site या mobile app से टिकट बुक करते समय पैसेंजर्स एडिशनल बेनिफिट्स का फायदा भी उठा सकते हैं. स्पाइटजेट उन पैसेंजर्स को फ्री में फ्लाइट का 3000 रुपए तक वाउचर दे रहा है, जो साल 2023 में 18 साल के हुए हैं या होने जा रहे हैं. इस सेल ऑफर में पैसेंजर्स अपनी पसंदीदा सीट्स को फ्लेट 18 रुपए में बुक कर सकते हैं और SpiceMax से 50% छूट पा सकते हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
09:22 PM IST