स्पाइस जेट ने अंतरराष्ट्रीय सहित कई घरेलू मार्गो पर उड़ानें शुरू कीं, आसान होगी यात्रा
घरेलू विमानन कंपनी स्पाइस जेट ने 16 नई उड़ानों की घोषणा की है. कंपनी ने इंटनेशनल एयर कनेक्टिविटी स्कीम के तहत गोवाहाटी से ढाका के लिए भी उड़ान शुरू करने की घोषणा की है. कंपनी की ओर से घरेलू मार्गों पर शुरू की गई 16 उड़ानें क्षेत्रीय कनेक्टिविटी स्कीम UDAN के तहत शुरू की गई हैं.
स्पाइस जेट ने कई नई उड़ानें शुरू करने की घोषणा की (फाइल फोटो)
स्पाइस जेट ने कई नई उड़ानें शुरू करने की घोषणा की (फाइल फोटो)
घरेलू विमानन कंपनी स्पाइस जेट ने 16 नई उड़ानों की घोषणा की है. कंपनी ने इंटनेशनल एयर कनेक्टिविटी स्कीम के तहत गोवाहाटी से ढाका के लिए भी उड़ान शुरू करने की घोषणा की है. कंपनी की ओर से घरेलू मार्गों पर शुरू की गई 16 उड़ानें क्षेत्रीय कनेक्टिविटी स्कीम UDAN के तहत शुरू की गई हैं.
मेट्रो शहरों के बीच शुरू हुईं कई उड़ानें
कंपनी की ओर से मेट्रो और गैर मेट्रो शहरों के लिए शुरू की गई 16 सीधी उड़ानों का परिचालन 20 जून से शुरू कर दिया जाएगा. वहीं कंपनी की ओर से शुरू की गई गोवाहाटी से ढाका के बीच की अंतरराष्ट्रीय उड़ान का परिचालन 01 जुलाई से शुरू किया जाएगा.
बंगलुरू से ग्वालियर के लिए उड़ान
स्पाइस जेट ने बंगलुरू से ग्वालियर के बीच व कोलकाता से ग्वालियर के बीच उड़ानें शरू की हैं. इन उड़ानों को UDAN योजना के तहत शुरू किया गया है. वहीं कंपनी ने बंगलुरू से बेलागावी के बीच सीधी उड़ान शुरू करने की घोषणा भी की है.
TRENDING NOW
कोलकाता से डिब्रुगढ़ के लिए उड़ान
स्पाइस जेट की एक उड़ान कोलकाता से डिब्रुगढ़ के लिए शुरू की गई है. यह उड़ान बंगलुरू से मैंगलोर के लिए शुरू की गई है. यह उड़ान सोमवार व बुधवार को छोड़ कर सप्ताह में बाकी दिनों में चलाई जाएगी. इन उड़ानों के लिए स्पाइस जेट की ओर से बंबाडियर Q400 विमानों का प्रयोग किया जाएगा.
02:51 PM IST