स्पाइस जेट से यात्रा की योजना बना रहे हैं तो अपनी फ्लाइट की स्थिति जांच लें, बदलने वाला है शिड्यूल
यदि आप अगले कुछ दिनों में स्पाइस जेट की किसी उड़ान से यात्रा करने वाले हैं तो अपनी उड़ान की स्थिति देखने के बाद ही घर से निकलें. दरअसल बजट विमानन कंपनी स्पाइस जेट 31 मार्च से अपना समर शिड्यूल लागू करने जा रही है.
स्पाइस जेट 31 मार्च से अपना समर शिड्यूल लागू कर रहा है, कई उड़ानों के समय पर पड़ंगा असर (फाइल फोटो)
स्पाइस जेट 31 मार्च से अपना समर शिड्यूल लागू कर रहा है, कई उड़ानों के समय पर पड़ंगा असर (फाइल फोटो)
यदि आप अगले कुछ दिनों में स्पाइस जेट की किसी उड़ान से यात्रा करने वाले हैं तो अपनी उड़ान की स्थिति देखने के बाद ही घर से निकलें. दरअसल बजट विमानन कंपनी स्पाइस जेट 31 मार्च से अपना समर शिड्यूल लागू करने जा रही है. इस शिड्यूल के लागू होने के बाद कई उड़ानों के समय में बदलाव किया जा सकता है. ऐसे में विमानन कंपनी ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वो अपनी उड़ान का शिड्यूल देख कर ही घर से निकलें.
कई यात्रियों ने जताई चिंता
कई यात्री जो अप्रैल में यात्रा करना चाह रहे थे और जिन्होंने एडवांस में टिकट बुक करा रखी थी उन्होंने ट्वीटर के माध्यम से विमानन कंपनी के सामने चिंता जताई है कि यदि उनकी उड़ान का समय अंतिम समय में बदल जाएगा तो वो अपनी पूर्व निर्धारित यात्रा कैसे कर सकेंगे इसमें उन्हें दिक्कत आएगी. ऐसे में विमानन कंपनी की ओर से यात्रियों को उनके पीएनआर पूछ कर उनकी मदद करने की बात कही है ताकि उन्हें कम से कम असुविधा हो.
समर शिड्यूल के तहत समायोजित की जाएंगी उड़ानें
स्पाइस जेट की ओर से Boeing 737 Max विमान प्रयोग किए जा रहे थे. कुछ दिन पहले एथोपिया में हुए विमान हादसे के बाद इन विमानों को ग्राउंड कर दिया गया. इसके कई उड़ानें प्रभावित हुई हैं. विमान कंपनी अपने समर शिड्यूल के तहत इन विमानों की उड़ानों को समायोजित करने का प्रयास कर रही है.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
Dear #SpiceJet customer, effective 31st March, 2019, there are changes in the timings of several SpiceJet flights due to the introduction of our new summer schedule. You are requested to check your flight schedule using the Manage My Booking facility at https://t.co/PykmFjYcix pic.twitter.com/8NefrG0Bqg
— SpiceJet (@flyspicejet) March 27, 2019
कुछ उड़ानें हो सकती हैं रद्द
डीसीसीए के निर्देशों के बाद स्पाइस जेट ने Boeing 737 Max विमानों का परिचालन रोक दिया है. इन विमानन कंपनी के पास कुल 13 Boeing 737 Max विमान हैं. जिनसे कई उड़ानों का परिचालन किया जाता है. ऐसे में आने वाले दिनों में स्पाइस जेट को कुछ उड़ानों को रद्द करना पड़ सकता है.
05:13 PM IST