स्पाइस जेट से यात्रा करने की योजना बना रहे हैं तो अपनी फ्लाइट की स्थिति जरूर जांच लें
यदि आप अगले कुछ दिनों में घरेलू बजट विमानन कंपनी स्पाइस जेट की किसी उड़ान से यात्रा करने की योजना बना रहे हैं तो आप अपनी उड़ाने के बारे में जानकारी करने के बाद ही उड़ान के लिए जाएं.
स्पाइस जेट ने Boeing 737 Max विमानों को ग्राउंड किया (फाइल फोटो)
स्पाइस जेट ने Boeing 737 Max विमानों को ग्राउंड किया (फाइल फोटो)
यदि आप अगले कुछ दिनों में घरेलू बजट विमानन कंपनी स्पाइस जेट की किसी उड़ान से यात्रा करने की योजना बना रहे हैं तो आप अपनी उड़ाने के बारे में जानकारी करने के बाद ही उड़ान के लिए जाएं. दसअसल विमानन कंपनी की ओर से गर्मियों में उड़ानों के लिए नया शिड्यूल जारी किए गया है. इसके चलते कुछ उड़ानों की टाइमिंग प्रभावित हो सकती है.
विमानों को किया गया ग्राउंड
डीसीसीए के निर्देशों के बाद स्पाइस जेट ने Boeing 737 Max विमानों का परिचालन रोक दिया है. इन विमानन कंपनी के पास कुल 13 Boeing 737 Max विमान हैं. जिनसे कई उड़ानों का परिचालन किया जाता है. ऐसे में आने वाले दिनों में स्पाइस जेट को कुछ उड़ानों को रद्द करना पड़ सकता है. ऐसे में अपनी उड़ान की स्थिति जांचने के बाद ही एयरपोर्ट के लिए निकलना बेहतर होगा.
SpiceJet statement@flyspicejet has suspended Boeing 737 Max operations following DGCA's decision to ground the aircraft. Safety and security of our passengers, crew and operations are of utmost importance to us. 1/1
— tushar srivastava (@tushar_yes) March 12, 2019
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
यात्रियों को असुविधा से से बचाने को कंपनी कर रही प्रयास
विमानन कंपनी के प्रवक्ता तुशार श्रीवास्तव ने बताया कि सुरक्षा कारणों से DGCA ने Boeing 737 Max विमानों की उड़ान पर रोक लगा दी है. स्पाइस जेट के लिए यात्रियों व अपने क्रू की सुरक्षा सबसे महत्वपूर्ण है. ऐसे में विमानन कंपनी ने इस विमानों को ग्राउंड कर दिया है.
SpiceJet statement
— tushar srivastava (@tushar_yes) March 12, 2019
We will be working with the regulator and the manufacturer to attain normalcy in our operations. We are confident of accommodating the vast majority of our passengers and minimise inconvenience. 1/2
कंपनी के लोग लगातार DGCA और इन विमानों के निर्माता बोइंग के संपर्क में हैं. कंपनी की ओर से लगातार प्रयास किया जा रहा है कि यात्रियों को कम से कम असुविधा हो. इसके लिए बड़े पैमाने पर यात्रियों को अन्य विमानों की उड़ानों में समायोजित किया जा रहा है.
11:00 AM IST