SpiceJet इस दिन फ्री में कराएगी दिल्ली का सफर, जानें क्या है तारीख और क्या है प्रक्रिया
SpiceJet SpiceDemocracy offer: अगर पैसेंजर के पास आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव के दिन यानी 8 फरवरी को आने और रिटर्न होने के टिकट हैं तो दोनों तरफ के बेस फेयर रिफंड कर दिए जाएंगे.
इस ऑफर का फायदा लेने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 31 जनवरी से 5 फरवरी तक खुला है. (रॉयटर्स)
इस ऑफर का फायदा लेने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 31 जनवरी से 5 फरवरी तक खुला है. (रॉयटर्स)
SpiceJet SpiceDemocracy offer: अगर आप दिल्ली (Delhi) के मतदाता हैं और 8 फरवरी को दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 (Delhi Assembly Election 2020) में वोट देने आना चाहते हैं तो आपके लिए स्पाइसजेट (SpiceJet) एक बेहद शानदार ऑफर लेकर आई है. आप 8 फरवरी को स्पाइसजेट से फ्री में दिल्ली पहुंच सकते हैं. एयरलाइन ने ऐसे सैकड़ों फ्री टिकट ऑफर किए हैं. एयरलाइन ने बेस फेयर फ्री कर दिया है, लेकिन पैसेंजर को टैक्स और दूसरे चार्ज का भुगतान करना होगा. इस ऑफर के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा. बजट एयरलाइन ने यह स्पष्ट किया है कि जो पैसेंजर एयरलाइन के इंटरनल पैनल द्वारा सलेक्ट किए जाएंगे, वह इस ऑफर का फायदा ले सकेंगे.
एयरलाइन ने यह स्पष्ट कर दिया है कि इस ऑफर में बेस फेयर तो फ्री है लेकिन पैसेंजर्स को टैक्स, सरचार्ज और दूसरे चार्ज का भुगतान करना होगा. स्पाइसजेट ने इस ऑफर को स्पाइसडेमोक्रेसी (SpiceDemocracy) नाम दिया है. पीटीआई की खबर के मुताबिक, अगर पैसेंजर के पास आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव के दिन यानी 8 फरवरी को आने और रिटर्न होने के टिकट हैं तो दोनों तरफ के बेस फेयर रिफंड कर दिए जाएंगे.
(spicejet)
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
वैकल्पिक तौर पर अगर पैसेंजर 7 फरवरी को दिल्ली जाने के लिए प्लान करते हैं और 8 फरवरी को लौटते हैं या 8 फरवरी को जाने की प्लानिंग करते हैं और 9 फरवरी को लौटते हैं तो पैसेंजर को एकतरफा टिकट की पेशकश की जाएगी, जिसमें बेस फेयर नहीं लिया जाएगा. इस ऑफर का फायदा लेने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 31 जनवरी से 5 फरवरी तक खुला है. शॉर्टलिस्ट किए गए पैसेंजर्स को 6 फरवरी को सूचित किया जाएगा, और उन्हें टिकट बुक करने के लिए एक लिंक भेजा जाएगा, जिसमें बेस फेयर फ्री रहेगा.
Every vote matters.
— SpiceJet (@flyspicejet) February 3, 2020
So, pack your bags. Land in Delhi. Cast your vote.
To register, visit https://t.co/8tvBvEQfuH.
Do tell us about what inspires you to vote with #SpiceDemocracy. pic.twitter.com/U3vShb4UnV
इस खास ऑफर में एयरलाइन ने कहा है कि जो पैसेंजर इस ऑफर के तहत सफर करेंगे वह अपनी सेल्फी अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म यानी Facebook, Instagram और Twitter पर शेयर कर सकते हैं. इसमें वह हैशटैग #SpiceDemocracy कर सकते हैं. स्पाइसजेट के चेयरमैन (Chairman) और एमडी (MD) अजय सिंह (Ajay Singh) ने कहा कि लोकतंत्र में मतदान बेहद अहम है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
दुर्भाग्यवश कई नौकरीपेशा लोग जो अपने घरों से दूर रहते हैं, वह वोटिंग करने से चूक जाते हैं. उन्होंने कहा कि अब स्पाइसजेट इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए दिल्ली वालों के लिए खास ऑफर लेकर आई है. अजय सिंह ने कहा कि हम आपको देश के किसी भी शहर से दिल्ली की यात्रा कराएंगे. हम उम्मीद करते हैं कि SpiceDemocracy ऑफर भारतीय लोकतंत्र को और मजबूत बनाने में भागीदारी करने में सफल होगा.
08:46 PM IST