फ्री में चाहिए फ्लाइट टिकट? SpiceJet लेकर आई मजेदार ऑफर, बस देना होगा इस सवाल का जवाब
SpiceJet Free Flight Ticket: फ्री में फ्लाइट टिकट चाहिए? स्पाइसजेट लेकर आई है आपके लिए एक मजेदार ऑफर. जानिए इस बारे में सब कुछ.
(Source: Unsplash)
(Source: Unsplash)
SpiceJet Free Flight Ticket: फ्लाइट में सफर करना है, लेकिन महंगे फ्लाइट टिकट ने परेशान कर रखा है? क्या हो अगर हम आपको बताएं कि आपके पास फ्री में फ्लाइट टिकट पाने का मौका है. जी हां, एयरलाइन कंपनी SpiceJet आपके लिए एक मजेदार ऑफर लेकर आई है. इसमें आप बस एक आसान से सवाल का मजेदार जवाब देकर फ्री में फ्लाइट टिकट पा सकते हैं. इसके लिए आपको क्या करना होगा आइए जानते हैं.
SpiceJet ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए लोगों से 'SOP' का फुल फॉर्म बताने को कहा है. लेकिन इसमें शर्त ये है कि ये फुल फॉर्म मजेदार होना चाहिए.
कैसे मिलेगा फ्री फ्लाइट टिकट?
स्पाइसजेट ने बताया कि इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए प्रतियोगी को सबसे पहले पोस्ट को लाइक, फॉलो और टैग करना होगा. इसके बाद आपको कमेंट में अपना जवाब देना होगा. सिर्फ मजेदार जवाब देना काफी होगा, बल्कि आपको इसमें अपने दो दोस्तों को भी टैग करना होगा और इसके अलावा स्पाइसजेट के ऑफिशियल हैंडल @spicejetairlines को भी टैग करना है.
TRENDING NOW
Take out the serious, put in the funny!
— SpiceJet (@flyspicejet) February 25, 2024
Create a hilarious full form! The best answer will win a FREE TICKET. Don't forget to share, tag buddies, and stay tuned for the winners.
T&C apply - https://t.co/Zf1UgLU7L0#flyspicejet #spicejet #contestalert #contest… pic.twitter.com/QTvHwJsXk7
कैसे चुने जाएंगे विजेता?
स्पाइसजेट ने बताया कि विजेता प्रतियोगी का नाम स्पाइसजेट अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अनाउंस किया जाएगा. नाम अनाउंस होने के बाद 15 दिन के अंदर विजेताओं को अपना कॉन्टैक्ट डीटेल्स शेयर करना होगा. आपको बता दें कि इस फ्लाइट टिकट को किसी और को न तो ट्रांसफर किया जा सकता है और न ही किसी और ऑफर के साथ जोड़ा जा सकता है.
कब तक देना है जवाब?
SpiceJet का ये 'मेक अप ए फुल फॉर्म' लाइव हो चुका है. एयरलाइन ने इसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट किया है. सभी इच्छुक प्रतियोगी 29 फरवरी, 2024 तक इसका जवाब दे सकते हैं. इसके बाद दिया गया जवाब नहीं लिया जाएगा.
इस बात को रखना होगा ध्यान
स्पाइसजेट ने बताया कि एयरलाइंस की तरफ से प्रतियोगी को सिर्फ टिकट के बेसिक प्राइस पर राहत मिलेगी. इसके अलावा सभी टैक्स, सरचार्ज और अतिरिक्त खर्च प्रतियोगी को खुद उठाना होगा.
09:36 PM IST