स्पाइस जेट ने इस योजना के तहत शुरू कीं कई सस्ती उड़ानें
किफायती एयरलाइन स्पाइसजेट ने क्षेत्रीय संपर्क योजना ‘उड़ान’ के तहत 31 मार्च से 15 अप्रैल के बीच दस नयी उड़ानों की शुरुआत की शुक्रवार को घोषणा की.
स्पाइस जेट ने उड़ान योजना के तहत कई उड़ानें शुरू कीं (फाइल फाेटो)
स्पाइस जेट ने उड़ान योजना के तहत कई उड़ानें शुरू कीं (फाइल फाेटो)
किफायती एयरलाइन स्पाइसजेट ने क्षेत्रीय संपर्क योजना ‘उड़ान’ के तहत 31 मार्च से 15 अप्रैल के बीच दस नयी उड़ानों की शुरुआत की शुक्रवार को घोषणा की. एयरलाइन ने बयान जारी कर बताया कि आठ उड़ानों का परिचालन ग्वालियर से देश के विभिन्न शहरों के बीच किया जाएगा. वहीं दो का परिचालन भोपाल-उदयपुर मार्ग पर किया जाएगा.
भोपाल से चेन्नई के लिए उड़ान
इसके अलावा एयरलाइन 31 मार्च से भोपाल से चेन्नई के बीच नयी उड़ान सेवाओं की शुरुआत करेगी. भोपाल-चेन्नई-भोपाल मार्ग केंद्र की उड़ान योजना के अंतर्गत नहीं आता है. एयरलाइन ने बताया कि इन सभी उड़ानों की शुरुआत चार मार्च से की जाएगी.
SpiceJet is delighted to announce the launch of flight operations to Jharsuguda, Odisha’s powerhouse, from Delhi, Hyderabad and Kolkata, as part of the Ude Desh Ka Aam Nagrik (UDAN) scheme. The flight launch and commencement of ticket bookings to Jharsuguda... pic.twitter.com/mv5AksIuL2
— SpiceJet (@flyspicejet) February 27, 2019
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
स्पाइस जेट की 12 नई फ्लाइटें
स्पाइसजेट ने 12 नई सीधी उड़ानें शुरू करने की घोषणा की है. नई उड़ानें 31 मार्च 2019 से भोपाल-सूरत, गोरखपुर-मुंबई और जयपुर-धर्मशाला मार्गों पर शुरू की जाएंगी. एयरलाइन ने भोपाल और दिल्ली को जोड़ने वाली दैनिक उड़ानों की भी घोषणा की. स्पाइसजेट सभी शुल्क के साथ फ्लाइट टिकट की पेशकश कर रहा है. भोपाल-मुंबई मार्ग पर 2,499 और भोपाल-दिल्ली मार्ग पर 3,299 रुपये में यात्रा की जा सकती है. इसी तरह, भोपाल-सूरत और गोरखपुर-मुंबई मार्गों पर उड़ानों के लिए टिकट की कीमत क्रमश: 3,457 रुपये और 4,399 रुपये है.
11:21 AM IST