SpiceJet की फ्लाइट में हुआ बवाल, दिल्ली एयरपोर्ट पर इस बात पर भिड़ गए पैसेंजर्स और एयरलाइन स्टाफ
SpiceJet Airlines: दिल्ली से पटना जा रही स्पाइसजेट के एक फ्लाइट के लेट होने पर पैसेंजर्स और एयरलाइन के स्टाफ के बीच तीखी बहस हो गई. फ्लाइट 2 घंटे से अधिक लेट थी.
(Source: Reuters)
(Source: Reuters)
SpiceJet Airlines: स्पाइसजेट एयरलाइन की पटना जा रही एक फ्लाइट के शुक्रवार को सुबह लेट होने के कारण से पैसेंजर्स और स्टाफ के बीच तीखी बहस हो गई. दिल्ली से पटना जा रहे SpiceJet के इस विमान के दो घंटे से अधिक लेट होने के कारण दिल्ली एयरपोर्ट पर यह हंगामा हुआ. दिल्ली-पटना फ्लाइट (8721) में सवार एक पैसेंजर ने बताया कि स्पाइसजेट फ्लाइट (SpiceJet Flight) को दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल-3 से सुबह सात बजकर 20 मिनट पर उड़ान भरनी थी. लेकिन फ्लाइट ने करीब 3 घंटे के विलंब के बाद सुबह 10 बजकर 10 मिनट पर उड़ान भरी.
क्यों हुआ हंगामा
स्पाइसजेट की फ्लाइट से यात्रा करने वाले एक पैसेजर ने बताया कि एयरलाइन के कर्मचारियों ने पहले कहा कि खराब मौसम की वजह से विमान को उड़ान भरने में देरी हो रही है, लेकिन बाद में तकनीकी समस्या को विलंब की वजह बताया गया. उसके अनुसार, कई यात्री विलंब को लेकर गुस्से में आ गए और हवाई अड्डे पर उनकी एयरलाइन के कर्मचारियों के साथ तीखी बहस हो गई.
SpiceJet के एक प्रवक्ता ने बताया कि विमान को संचालन संबंधी समस्या के कारण उड़ान भरने में देरी हुई.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
01:51 PM IST