Shortest Flight in the World: दुनिया का सबसे छोटा हवाई सफर; जिसे पूरा करने में लगता है सिर्फ 1 मिनट का समय
Shortest Air Journey in the World: क्या आपने क्या कभी किसी ऐसी फ्लाइट जर्नी के बारे में सुना है, जिसमें आपको सिर्फ 1 मिनट से डेढ़ मिनट का सफर तय करना पड़े? यहां जानिए दिलचस्प बातें.
दुनिया का सबसे छोटा हवाई सफर; जिसे पूरा करने में लगता है सिर्फ 1 मिनट का समय
दुनिया का सबसे छोटा हवाई सफर; जिसे पूरा करने में लगता है सिर्फ 1 मिनट का समय
Shortest Air Journey: आपने फ्लाइट से कभी न कभी सफर तो किया होगा और अगर नहीं किया है, तो भी इतना तो अंदाजा होगा कि अगर कोई व्यक्ति फ्लाइट से सफर करता है तो कम से कम आधे से एक घंटे की जर्नी तो करनी ही होती है. अगर किसी दूसरे देश की यात्रा करनी हो तो समय और ज्यादा भी लग सकता है. लेकिन क्या आपने क्या कभी किसी ऐसी फ्लाइट जर्नी के बारे में सुना है, जिसमें आपको सिर्फ 1 मिनट से डेढ़ मिनट का सफर तय करना पड़े? नहीं सुना तो आज जान लीजिए. स्कॉटलैंड में आपको ये यात्रा करने को मिल सकती है. ये यात्रा दुनिया की सबसे छोटी हवाई यात्रा (World's Shortest Flight) कहलाती है. आइए आपको बताते हैं इससे जुड़ी दिलचस्प बातें.
फ्लाइट से तय होती है 2.7 किमी की यात्रा
स्कॉटलैंड में ये यात्रा आपको दो टापुओं के बीच में तय करनी होती है. इन टापुओं को वेस्ट्रे (Westray) और पापा वेस्ट्रे (Papa Westray) के नाम से जाना जाता है. ये यात्रा सिर्फ 1.7 मील (2.7 किलोमीटर) की बताई जाती है. 2.7 किमी की यात्रा को कोई व्यक्ति पैदल भी आराम से तय कर सकता है. लेकिन यहां रहने वाले लोगों को दो टापुओं के बीच के सफर को पूरा करने के लिए फ्लाइट का सहारा लेना पड़ता है. इसका कारण है कि वेस्ट्रे और पापा वेस्ट्रे टापुओं के बीच कोई पुल तैयार नहीं किया गया है और समुद्र का रास्ता इतना पथरीला है कि उस पर कोई नाव नहीं चलाई जा सकती.
1 से डेढ़ मिनट का सफर
इस यात्रा को पूरा करने में मुश्किल से 1 से डेढ़ मिनट का समय लगता है. इसके लिए यहां के लोगों को करीब 14 पाउंड खर्च करने होते हैं. भारतीय रुपए के अनुसार 1,399 रुपए, यानी इतने में आप भारत में अच्छी खासी दूरी की यात्रा ट्रेन के एसी कोच में बैठकर तय कर सकते हैं. दोनों टापुओं पर कुल 600 से 700 लोग रहते हैं, जिन्हें सरकार की तरफ से सब्सिडी दी जाती है और लोगों का किराया इससे कम हो जाता है.
सैलानियों का लगा रहता है जमावड़ा
TRENDING NOW
इन टापुओं पर रहने वाले लोगों का मुख्य जरिया टूरिज्म है. गर्मियों के मौसम में वेस्ट्रे में काफी सैलानी घूमने के लिए आते हैं और यहां से फिर पापा वेस्ट्रे आईलैंड के लिए जाते हैं. पापा वेस्ट्रे Orkney Islands का 9वां सबसे बड़ा द्वीप है. वेस्ट्रे और पापा वेस्ट्रे के बीच फ्लाइट को पिछले 50 सालों से लोगान एयर ऑपरेट करती आ रही है. इस फ्लाइट में कुल 8 लोग ही एक बार में सफर कर सकते हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
03:58 PM IST