Vistara ऐयरलाइंस विमान में देगी इंटरनेट सेवा, किया ये समझौता
Written By: विवेक तिवारी
Sat, Dec 28, 2019 04:36 PM IST
बजट विमानन कंपनी विस्तारा (Vistara) ने उड़ान के दौरान इंटरनेट सेवाएं (Internet Services) देने के लिए टाटा समूह की कंपनी नेल्को के साथ करार किया है. एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने कहा कि विस्तारा शीघ्र ही इन सेवाओं की शुरुआत कर सकती है.
1/5
विस्तारा के ऑपरेशन के करीब 5 साल हो चुके हैं.
2/5
नेल्को ने इसरो से ट्रांसपोंडर स्पेस लिया है.
दूरसंचार सचिव अंशु प्रकाश के मुताबिक इसके लिए स्पेक्ट्रम का आवंटन किया जा चुका है. उन्होंने कहा कि विस्तारा ने नेल्को के साथ करार किया है. उन्होंने इसरो से ट्रांसपोंडर स्पेस लिया है. वे हमारे पास स्पेक्ट्रम आवंटन के लिए आए और हमने उन्हें दे दिया. वे जल्दी ही इन सेवाओं की शुरुआत करेंगे. विस्तारा के एक प्रवक्ता ने कहा कि हमने अभी इसे अंतिम रूप नहीं दिया है.
TRENDING NOW
3/5
एशियाना एयरलाइंस को खरीदने का हुआ समझौता
4/5
एयरलाइंस पर अभी करीब 2,500 अरब वॉन में एशियाना एयरलाइंस की बहुलांश हिस्सेदारी खरीदने का करार किया है। हजार अरब का कर्ज बकाया है.
5/5