Jhunjhunwala के निवेश वाली Akasa ने जारी किया ड्रेस कोड, कैसी होगी क्रू मेंबर्स की यूनिफॉर्म- यहां देखें PICS
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Mon, Jul 04, 2022 04:18 PM IST
Akasa Air Flight: दिग्गज मार्केट इन्वेस्टर राकेश झुनझुनवाला के समर्थन वाली एयरलाइंस अकासा एयर ने सोमवार को अपने क्रू मेंबर्स के यूनिफार्म का पहला लुक जारी किया. Akasa Air इस महीने के अंत तक अपनी कमर्शियल उड़ान को भर सकती है. 21 जून, 2022 को अकासा ने भारत में अपने पहले बोइंग 737 मैक्स फ्लाइट की डिलीवरी ली थी. Akasa Air इसी सप्ताह अपनी प्रूविंग फ्लाइट्स का संचालन करने वाली है, जिसके बाद उसे कमर्शियल फ्लाइट शुरू करने का परमिट मिलेगा.
1/6
समुद्र के कचरे से बना यूनिफॉर्म
अकासा एयर (Akasa Air) ने बताया कि यह पहली भारतीय एयरलाइन है, जिसने कस्टम ट्राउजर और जैकेट पेश किए हैं. यह यूनिफॉर्म विशेष तौर पर अकासा एयर के लिए बनाया गया है, जिसमें समुद्री कचरे से रिसाइकिल किए गए पॉलिएस्टर से बनाया गया है. वहीं एयरलाइन ने अपने फ्लाइट क्रू के लिए आरामदायक स्नीकर्स को भी यूनिफॉर्म का हिस्सा बनाया है.
2/6
लंबे समय तक काम करने में सहायक
कंपनी के अनुसार, क्रू मेंबर्स के सदस्यों की मोबाइल लाइफ स्टाइल और लंबे समय तक खड़े रहने की जरूरत को देखते हुए, वेनिला मून (Vanilla Moon) ने ऐसे स्नीकर्स डिजाइन किए जो हल्के होते हैं, और बेहतर सपोर्ट देने के लिए एड़ी से पैर तक अतिरिक्त कुशनिंग के साथ आते हैं. वहीं स्नीकर्स के सोल को रिसाइकिल किए गए रबर से उकेरा गया है और बिना प्लास्टिक के इस्तेमाल के बनाया गया है.
TRENDING NOW
3/6
भारतीय बंद गला से प्रेरित यूनिफॉर्म
4/6
इस कोड से भरेगी उड़ान
5/6
Akasa Air को मिली सिविल एविएशन की मंजूरी
6/6