इस तरह बुक करें इंडिगो एयरलाइंस का टिकट, कैशबैक के साथ फ्री में मिलेगा नाश्ता
Written By: विवेक तिवारी
Mon, Mar 02, 2020 12:52 PM IST
अगर आप कारोबार के सिलसिले में आए दिन फ्लाइट से यात्रा करते हैं तो आपके लिए IndiGo एयरलाइंस बेहद आकर्षक ऑफर लेकर आई है. इंडिगो एयरलाइंस ने SME program के तहत स्कीम शुरू की है. इस स्कीम के तहत अगर आप टिकट बुक करते हैं तो आपको बुकिंग अमाउंट पर 05 फीसदी तक कैशबैक मिलेगा. ये 05 फीसदी राशि 500 रुपये तक होगी. ये कैशबैक लेने के लिए आपको HDFC Bank Business Credit Cards का इस्तेमाल करना होगा.
1/5
IndiGo एयरलाइंस लायी ये आकर्षक ऑफर, टिकट बुक करने पर मिलेगा कैशबैक
IndiGo एयरलाइंस की फ्लाइट बुकिंग पर कैशबैक का ये ऑफर HDFC Bank Limited (“HDFC Bank”) की ओर से दिया जा रहा है. ये ऑफर खास तौर पर small and medium enterprises (SME) कारोबारियों के लिए है. इस ऑफर का फायदा लेने के लिए आपको IndiGo 6E SME program के तहत रजिस्टर करना होगा. ये ऑफर 31 मार्च 2020 तक वैध्य है. ऐसे में जल्द से जल्द अपना टिकट बुक करें.
2/5
DBS Debit Card के जरिए पेमेंट करने पर मिलेगा ये फायदा
इंडिगो एयरलाइंस ने एक ऑफर का ऐलान किया है जिसके तहत अगर आप टिकट बुक करने के लिए digibank के जरिए DBS Debit Card से पेमेंट करते हैं तो आपको 300 रुपये का कैशबैग मिलेगा. अगर आपने अब तक digibank में खाता नहीं खुलवाया है तो एक क्लिक में digibank में सेविंग एकाउंट खुला सकते हैं. खाते खुलते ही आपको 500 रुपये का अतिरिक्त कैशबैक आ जाएगा. ये ऑफर 31 मार्च 2020 तक हर बुधवार से रविवार के बीच जारी रहेगा.
TRENDING NOW
3/5
ऑफर का फायदा लेने के लिए इतना होना चाहिए बुकिंग अमाउंट
4/5
मोबीक्विक वॉलेट के जरिए टिकट बुक करने पर भी है ऑफर
अगर आप इंडिगो एयरलाइंस का टिकट बुक करने के लिए MobiKwik wallet के जरिए पेमेंट करते हैं तो आपको बुकिंग अमाउंट पर 15 फीसदी तक Instant MobiKwik SuperCash मिलेगा. इसके तहत आपको अधिकतम 800 रुपये का कैशबैग मिलेगा. इस ऑफर का फायदा लेने के लिए आपको “KWIK15” Promo Code का इस्तेमाल करना होगा. इस ऑफर का फायदा 31st March, 2020 तक ही मिलेगा. ऐसे में जल्द से जल्द इस ऑफर के तहत अपना टिकट बुक करें.
5/5