ईरान से निकले गए 277 भारतीय नागरिक, अगले 14 दिनों तक आइसोलेशन में रखा जाएगा
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Wed, Mar 25, 2020 12:52 PM IST
पूरी दुनिया में कोरोना वायरस (Coronavirus) के कहर के बीच भारत सरकार दुनिया भर में फंसे अपने नागरिकों को निकालने के लिए लगातार प्रयास कर रही है. इसी प्रयास के तहत बुधवार सुबह ईरान से लगभग 277 भारतियों को लेकर इरान की Mahan Air का विमान तेहरान से दिल्ली पहुंचा. जो लोग ईरान से लाए गए हैं उनमें 149 महिलाएं और 128 पुरुष हैं. इनमें 5 बच्चे भी हैं.
1/5
ईरान से आए लोगों को 14 दिनों तक आइसोलेशन में रखा जाएगा
2/5
ईरान की एयरलाइन ने प्रधानमंत्री को लिखा पत्र
ईरान की एयरलाइंस Mahan Air के Managing Director ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM narendra Modi) को पत्र लिख कर कहा था कि Mahan Air भारत के सभी नागरिकों को ईरान से सुरक्षित भारत वापस जाने के लिए में मदद करना चाहता है. उन्होंने कहा कि इसमें एयरलाइंस का कोई भी कॉमर्शियल हित नहीं है. कंपनी मानवता के नाते ये कदम उठा रही है.
TRENDING NOW
3/5
पहले भी निकाले गए नागरिक
इससे पहले 15 मार्च को ईरान से 234 भारतीयों का जत्था आया था. विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कहा था कि ईरान में फंसे 234 भारतीय वापस भारत आ गए हैं. ईरान में भारतीय राजदूत और ईरान में भारतीय उच्चायोग के प्रयासों के लिए धन्यवाद. ईरानी अधिकारियों का भी धन्यवाद. इससे पहले 53 भारतीयों का एक समूह ईरान से भारत लौटा था.
4/5
लोगों ने सरकार से मांगी मदद
ईरान में फंसे भारतीय छात्र-छात्राओं समेत विभिन्न लोग सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर भारत सरकार से उन्हें वापस लाने की गुहार लगा चुके हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के खतरे को लेकर बीते दिनों हुई समीक्षा बैठक में अधिकारियों से ईरान में फंसे भारतीयों की जल्द सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करने के लिए कहा था.
5/5