Flight Ticket बुक करते समय एक गलती खड़ी कर सकती है परेशानी, जानें DGCA की बताई ये खास सावधानियां
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Fri, Jul 08, 2022 03:09 PM IST
Flight Ticket booking: एयर ट्रैवल के लिए तय तारीख से पहले फ्लाइट सीट की बुकिंग करनी होती है. आप एयरलाइन की ऑफिशियल वेबसाइट, काउंटर या किसी ट्रैवेल एजेंसी या कंपनी के जरिये फ्लाइट टिकट बुकिंग कराते हैं. लेकिन बुकिंग के समय आप कोई गलती तो नहीं कर रहे? इस पर ध्यान देना बेहद जरूरी है. आपकी एक गलती (Flight Ticket booking mistakes) आपको सफर के दिन परेशानी में डाल सकती है. एविएशन रेगुलेटर डीजीसीए ने इस बारे में खासतौर पर पैसेंजर्स को सावधान किया है और गलतियां न हों, इसके लिए कुछ जरूरी बातें भी बताई हैं.
1/6
बुकिंग में टाइमिंग को लेकर न करें गलती
2/6
नाम की स्पेलिंग और तारीख में न करें गलती
TRENDING NOW
3/6
बोर्डिंग से मना कर सकती है एयरलाइन
बुकिंग में अपने नाम की स्पेलिंग पर विशेष ध्यान दें. यह सुनिश्चित करें कि आपके नाम की स्पेलिंग सही हो यानी आपको पासपोर्ट या आईडी कार्ड में जो नाम मौजूद है, वही होना चाहिए. मिसमैच होने से एयरपोर्ट के अन्दर जाने में परेशानी आ सकती है. एयरलाइन भी चेक इन के समय बोर्डिंग से मना कर सकती है.इमिग्रेशन अथॉरिटी वाले भी आप पर सवाल उठा सकते हैं.
4/6
एयरलाइन ले सकते हैं एक्स्ट्रा चार्ज
5/6
टिकट बुकिंग के समय सर्विस का ठीक से करें सलेक्ट
6/6